दुती चंद जीती गोल्डमेडल पर विश्व चैंपियनशिप के लिए नही की क्वालिफाइ,

Khelbihar.com

Patna.फर्राटा धाविका दुती चंद ने राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक्स मीट में सौ मीटर दौड़ 11.38 सेकंड के साथ जीती। हालांकि वह दोहा विश्व चैंपियनशिप के क्वालिफाइंग मार्क (11.24 सेकंड) को नहीं छू सकीं। तमिलनाडु की अर्चना सुसींद्रन ने रजत और पश्चिम बंगाल की हिमश्री राय ने कांसा जीता। पुरुषों में कर्नाटक के विद्या सागर (10.59 सेकंड) चैंपियन बने।

हरियाणा के नुजरत अली (10.66 सेकंड) दूसरे स्थान पर रहे। उत्तर प्रदेश की पारुल चौधरी (10:04.19 मिनट) ने 3000 मीटर स्टीपल चेज में ओलंपियन सुधा सिंह (10:04.55मिनट) को पछाड़कर पीला तमगा जीता। हरियाणा की प्रीति लांबा (10:13.42 मिनट) तीसरे स्थान पर रहीं। पारुल 5000 मीटर में भी चैंपियन बनी थी। उत्तर प्रदेश के अजय सरोज (3.44.66 मिनट) ने 1500 मीटर दौड़  में बाजी मारी।

गुजरात के अजीत कुमार दूसरे और दिल्ली के राहुल तीसरे स्थान पर रहे। केरल के एथलीट पुरुष वर्ग में 64 और महिला वर्ग मेें 80 अंक लेकर कुल 144 अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियन बने। ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। हरियाणा की अंजलि देवी और ईरान के  महादी प्रिरिजहान को क्रमश: सर्वश्रेष्ठ महिला व पुरुष खिलाड़ी चुना गया। 

साबले का मीट रिकॉर्ड 

विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर चुके महाराष्ट्र के 24 वर्षीय साबले ने 3000 मीटर स्टीपलचेज 8:33.19 मिनट के नए मीट रिकॉर्ड के साथ जीती। महिलओं की चार गुणा 100 मीटर रिले तमिलनाडु की धनलक्ष्मी, रेवथी, आरएस रामराज और अर्चना सुसींद्रन (45.69 मिनट) की चौकड़ी ने नए मीट रिकॉर्ड के साथ अपने नाम की। 

एलेक्स हुए चोटिल : पुरुषों की चार गुणा 400 मीटर रिले में एएफआई ए की टीम में शामिल एलेक्स एंथोनी मांसपेशियों में खिंचाव के चलते बाहर हो गए इससे टीम रेस पूरी नहीं कर पाई।  स्पर्धा का स्वर्ण श्रीलंका, रजत केरल और कांसा दिल्ली ने जीता। 

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,