पैरवी वाले खिलाड़ियो को टीम में शामिल करते है,क्या सेलक्टर बनने के लाइक है,शर्म करे:-बिनय झा,

Khelbihar.com

पटना।। बिहार क्रिकेट में चयन और टीम में एंट्री की खबरे तो आपको लगतार खेलबिहार पहुँचा रहा है,अब एक खबर ऐसी है कि चयन या टीम में खिलाड़ियो को तब भी इंट्री मिल जाती है जब सलेक्टर लिस्ट जारी कर देते है उसके बाद भी अलग से खिलाड़ियो को शामिल किया जाता है,

दरसल फेसबुक पर कुछ दिन से बिहार में चयन को लेकर खुले आम यूजर बीसीए के चयन के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे है,इसी बीच आज एक बार फिर बिहार के एक अंपायर बिनय झा ने कुछ इस तरह सलेक्टर के बारे में लिखा:-
फोन आते ही सलेक्टर महोदय के शरीर में अजीब सा फूर्ती दौड़ जाते है एक मिनटों का इंतजार नहीं कर पाते हैं और उस वक्त कहाँ खड़े है, वह भूल कर पैरवी वाले खिलाड़ी को नाम पुकार कर खोजने लगते है । क्या आप सलेक्टर बनने के लायक है । जरा सा भी शर्म हो तो प्लीज उस पद की गरिमा समझे ।

फोन आते ही अ ………… जिला के अन्डर-19 के खिलाड़ी को तुरंत बैटिंग ट्रायल में रखा गया है । फोन भी किसका एक सीनियर सलेक्टर का फोन (वर्तमान में है) था । यह बातें हमें अन्डर- 19 में सलेक्शन दे रहे खिलाड़ियों ने फोन पर बताएँ है । मैं खिलाड़ी और सलेक्टर का नाम लिख सकता हूँ लेकिन सुधरने का एक मौका दे रहा हूँ ।

आपको बता दे कि बिनय झा बिहार क्रिकेट में हो रहे बाहरी खिलाड़ियो के खिलाफ भी खुल कर लिख रहे है,कुछ का तो उन्होंने नाम तो बताया कि ये ख़िलाडी दिल्ली से सीधे टीम में आ गया है,,

ओहि खेलबिहार की एक सूत्र ने बताया कि बिहार के कोई भी खिलाडी अभी तक अपनी बात बीसीसीआई द्वारा नियुक्त सुपरवाइजर कमिटी के पास नही पहुचाया है और नही बिहार में हो रहे चयन के खेल की खबर कमिटी को दी है,।।

ऐसे में क्रिकेट जानकारों ने कहा बीसीसीआई के सुपरवाइजर कमिटी भी बिहार में कुछ ज्यादा बदलाव नही कर सकते क्योंकि उनको जबतक सिखायत नही आएगी वह भी शांत ही रहेंगे।।

Related posts

BCA में फ़ैले भर्ष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को खिलाड़ियों ने सौंपा ज्ञापन। देखें

रविशंकर प्रसाद ने खेल संवाद कार्यक्रम में लिया हिस्सा

बीसीए सीनियर सुपर लीग के मुकाबले के लिए बेगूसराय टीम घोषित।