सद्भावना कप अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट की चैंपयन बनी आरपीएस रेसिडेन्सियल पब्लिक स्कूल।।

Khelbihar.com

पटना। राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में चल रहे सद्भावना कप अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला उमेश क्रिकेट एकेडमी की बनाम आरपीएस रेसिडेन्सियल पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें आरपीएस रेसिडेन्सियल पब्लिक स्कूल ने उमेश क्रिकेट एकेडमी को 23 रनों से हरा कर चैंपियन बनी।।

ग्रामीण एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला गया जिसमें आरपीएस रेसिडेन्सियल पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले खेलते हुए निर्धारित 25 ओवर में 7 विकेट खो कर 142 रह बनाया,जिसमे सूरज आर्य ने 43 रन,विराट पाण्डेय 34 रन और आदित्या 23 रन बनाया ,गेंदबाजी कर रही उमेश क्रिकेट एकेडमी के रौशन,नितेश अनुराग को 2-2 विकेट मिला तथा रन आउट 1 ख़िलाडी हुए।।

143 रनों के लक्ष्य को पाने उतरी उमेश क्रिकेट एकेडमी की टीम 21.2 ओवर में सिर्फ 119 रन बना कर ऑल आउट हो गई,जिसमे ऋत्विज 42 रन,अनुराग 29 रन और विराट 13 रन बनाए ,एक्स्ट्रा में 15 रन आये फिर भी उमेश सीए सिर्फ 23 रनों से इस मैच को गबा दी।।

गेंदबाजी करते हुए आरपीएस रेसिडेन्सियल पब्लिक स्कूल के हर्ष ने घातक गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 13 रन देकर 5 विकेट लिए,उसके अलावे विकाश को 3,सूरज आर्या और आदित्या को 1-1 विकेट मिला।।फ़ाइनल मैच के अंपायर यतीन्द्र ठाकुर,अमित कुमत तथा स्कोरर में राजा कुमार थे।।

खिलाड़ियो को मिले पुरुष्कार:-
मैन ऑफ द मैच:- हर्ष कुमार(आरपीएस रेसिडेन्सियल पब्लिक स्कूल)

बेस्ट बॉलर :- अनिकेत कुमार(एसकेपी क्रिकेट एकेडमी)

बेस्ट बैट्समैन:- विराट पाण्डेय(आरपीएस रेसिडेन्सियल पब्लिक स्कूल)

मैन ऑफ द सीरीज :- ऋत्विज (उमेश क्रिकेट एकेडमी)

इसके अलावे 5 अन्य लोगो को किया गया समान्नित।।संतोष कुमार ,उमेश कुमार,अविनाश कुमार,राहुल कुमार और सुजीत कुमार।।

इस मौके पर उपस्तिथ अतिथि के रूप में श्री इंद्रादिप चंद्रवंशी(सदस्य सशक्त समिति पटना नगरनिगम), श्री अभिषेक कुमार (प्रवक्ता बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ),श्री आशीष सिन्हा(सदस्य सशक्त समिति पटना नगरनिगम),श्री आशीष सिन्हा( वरिष्ट अंपायर ,बिहार क्रिकेट संघ)और सुमित शर्मा( एम.डी, सुमित एंड्स शर्मा स्पोर्ट्स)।।

Related posts

मुजफ्फरपुर अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग 28 मई से

दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट में दो दिवसीय अंतर वि‌द्यालय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

समर लीग अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में एस के पी सिक्सर जीता