बिहार क्रिकेट में चयन पर सवाल:-खिलड़ियों का चयन कौन कर रहा है,बीसीए या चयनकर्ता- वर्षा शर्मा

Khelbihar.com

Patna.बिहार क्रिकेट में हो रहे चयन को लेकर जो सवाल सलेक्टर से पूछा जा रहा है और दोष लगया जा रहा है की अच्छे पर्फॉमेंस के बाद भी खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के लिए नहीं हो रहा है और पैरवी या यू कहे जिनका संघ तक पहुंच है उसका चयन ही किया जा रहा है,


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस बिच बिहार की पूर्व क्रिकेट खिलाडी वर्षा शर्मा ने भी एक सवाल उठाया है की आखिर चयन कौन कर रहा है,क्या सेलेक्टर चयन कर रहे है खिलाड़ियों को या बीसीए कर रही है,? खिलाड़ियों की लिस्ट कौन जारी कर रहा है, सेलक्शन लिस्ट पर किसका हस्तक्षार है? चयन प्रक्रिया में आखिर हम चयनकर्ताओं क्यों दोष दे रहे है? जब अंतरजिला क्रिकेट हुई थी तो यह चयनकर्ता नहीं थे तो खिलाड़ियों का पर्फोमन्स कौन देख रहा था ?


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

वर्षा शर्मा का कहना है की सिर्फ चयनकर्ताओं को कहने से या उसपर दोष लगाने से कुछ नहीं होगा पहले मालूम होना चाहिए की आखिर चयन में खिलाड़ियों को अंदर बहार कौन कर रहे है संघ कर रहा है या जिला संघ कर रहा है? क्योकि जो जिला चैम्पियन बनी उसके एक भी खिलाड़ियों को चयन नहीं किया गया फिर भी उस जिला के पदाधिकारी बीसीए से सवाल नहीं करता है ?


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

किलकारी लायंस को बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का खिताब

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग नेशनल क्रिकेट क्लब एवं मालसलामी एकादश विजयी