रोहित ने टेस्ट में ओपनिंग करते जड़ा पहला शतक,

Khelbihar.com

विशाखापत्तनम: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में जारी पहला टेस्ट मैच बारिश के कारण रुक गया है. इस दौरान भारतीय टीम ने अभी तक बिना विकेट खोए 202 रन बना लिए हैं. भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

दूसरे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 84 रन बनाकर खेल रहे हैं. अभी तक मैच में 59.1 ओवर का खेल हुआ है. इससे पहले खराब मौसम के कारण समय से पहले टी ब्रेक लिया गया था.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


बता दें कि रोहित शर्मा का ओपनिंग करते हुए टेस्ट क्रिकेट में यह पहला शतक है. रोहित ने 174 गेंदों में 115 रन की पारी खेली है. इस दौरान रोहित शर्मा ने 12 चौके और 5 छक्के लगाए हैं. इस शतक के साथ रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट में अब 4 शतक हो गए हैं. दूसरे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 183 गेंदों में 84 रन बनाकर खेल रहे हैं. मयंक अग्रवाल ने 11 चौके और 2 छक्के अपनी पारी में लगाए हैं.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम के सिरमौर बनने पर बीसीए की बधाई।