बीसीए के नव निर्वाचित सदस्यों ने बिहार अंडर-19 टीम को गुवाहटी रवाना किया,

Khelbihar.com

पटना : वीनू मांकड़ U-19 एक दिवशीय टुर्नामेंट में भाग लेने के लिए बिहार की टीम गुहाटी असाम के लिए रवाना हो गयी. पटना के जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डा पर टीम की रवानगी के समय बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी , उपाध्यक्ष दिलीप सिंह , सचिव संजय कुमार , पूर्व सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह , बिहार क्रिकेट के  प्रो.  सुबीर चन्द्र मिश्र , अरवल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव धर्मवीर पटवर्धन , पटना जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह , बीसीए के पिच क्यूरेटर राजू वाल्स ,  खेल प्रेमी सोना सिंह , ओम प्रकाश तिवारी सहित अनेक लोग उपस्थित थे.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

टीम की रवानगी पर टीम के सभी खिलाडियों और सपोर्ट स्टाफ को सम्बोधित करते हुए बीसीए के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा की आप सबो के ऊपर बिहार के मान सम्मान की जिम्मेदारी है , आपके साथ बिहार के वरिष्ट क्रिकेटर सुनील कुमार कोच के रूप में है , आप सबों को उनके अनुभव का लाभ मिलेगा, हमें उम्मीद है की यह टीम बिहार को गर्वित होने का अवसर जरूर देगी.   आप सफल हों हम यही शुभकामना देते है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जबकि उपाध्यक्ष दिलीप सिंह ने टीम को गेम प्लान के अनुरूप खेलने का मन्त्र देते हुए शुभकामना दी. सचिव संजय कुमार ने टीम के सभी सदस्यों और सपोर्ट स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा की आप सबों के ऊपर  अपने पूर्व के किये गए प्रदर्शन को दोहराने और उससे बेहतर करने की चुनौती है , और आप सब उस चुनौती का सामना करने में सक्षम है , आप सबों को जीत की हार्दिक शुभकामनाये.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस अवसर पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह ने कहा की यह काफी संतुलित टीम है , इस टीम के कई खिलाडियों के पास बड़े स्तर पर टुर्नामेंट खेलने का अनुभव है , टीम सफल होगी , पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाये. उपस्थित खेल प्रेमी सोना सिंह ने पूरी टीम को जी जान लगाकर खेलने के लिए प्रेरित करते हुए जीत की शुभकामना दी . सुबीर चन्द्र मिश्र ने टीम के सभी सदस्यों का परिचय नव निर्वाचित पदाधिकारियों से कराया , और पूरी टीम को जीत के लिए संकल्पित होने का मन्त्र दिया . बिहार का पहला एच 5 अक्टूबर से बिहार और सौराष्ट्र के बीच होगा.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

टीम इस प्रकार है : आकाश राज (कप्तान), पियूष कुमार सिंह (उपकप्तान), शिवम् कुमार , अंकुश राज , अर्नव किशोर , मुन्ना कुमार, प्रकश बाबु , अमोल यादव, अनुज राज , नवीन कुमार , बलजीत सिंह , शशांक उपाध्याय. सूरज कश्यप , परमजीत सिंह और सूरज राठौर .

कोच : सुनील कुमार . सहायक कोच : नीरज शर्मा , फिजियो : डा हेमेंदु ,  ट्रेनर: अखिलेश शुक्ला


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

किलकारी लायंस को बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का खिताब