जिले में क्रिकेट संचालन वही करेंगे जिनके नाम बीसीए के वोटर लिस्ट में थे-अध्यक्ष राकेश तिवारी

Kehlbihar.com

पटना। बिहार क्रिकेट संघ के नए अध्यक्ष ने जिला संघ को लेकर स्पस्ट किया है कौन बीसीए के जिला यूनिट होंगे और किसे जिला लीग कराने का अधिकार होगा,बीसीए अध्यक्ष ने एक न्यूजपेपर को बताया है उसके अनुसार।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश तिवारी ने स्पष्ट किया है कि वे संघ जिनका नाम चुनाव के लिए जारी हुई वोटर लिस्ट में शामिल था । उन्हें ही जिले में क्रिकेट संचालन का अधिकार है ।

उन्होंने कहा , हाल – फिलहाल में ही बीसीए का चुनाव हुआ है । ऐसे में क्रिकेट के विकास को लेकर कई रणनीति तैयार की जाएंगी । इसके साथ ही जिले में क्रिकेट के संचालन और टूर्नामेंट के आयोजन का रास्ता भी साफ हो गया है । उल्लेखनीय है कि बिहार क्रिकेट संघ . के चुनाव के लिए सभी जिलों के संघ ने वोटिंग की थी ।

खेलबिहार को इसकी जानकारी न्यूजपेपर कोटिंग से प्राप्त हुई

क्रिकेट की नई सीजन की शुरुआत हो चुकी है और जल्द ही सभी जिला संघ जिला लीग की शुरुआत करेंगे।।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब