परफॉर्मेंस के बाद भी नही मिली इस खिलाड़ी को बिहार अंडर-23 टीम में जगह,देखे

Khelbihar.com

Patna:बिहार क्रिकेट संघ द्वारा बीसीसीआई के अंडर-23 टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए बिहार अंडर-23 टीम की घोषणा कर दी गयी है,लेकिन क्या कहा जाए कि बिहार क्रिकेट संघ द्वारा एक बार फिर परफॉमेंस को नजरअंदाज कर टीम बनाई,

एक ऐसे ही बेहतरीन परफॉर्मेंस करने वाले बांका के खिलाड़ी है हिमांशु सिंह उन्होंने हर जगह परफॉर्मेंस किया ।। हिमांशु ने पिछले साल बिहार अंडर-23 टीम का प्रतिनिधित्व किया था,हेमन ट्रॉफी में 2 मैच खेले 61 रन तथा 4 विकेट तथा जोन के फ़ाइनल मुकाबले में 5 विकेट और 51 रन भी बनाये तथा उसी मैच के दूसरी पारी में 4 विकेट भी लिए।अच्छा ये तो था मैच परफॉर्मेंस अब बात है कि जो अंडर-23 टीम बनाने के लिए बीसीए ने कैम्प लगाए तथा ट्रायल मैच करबाए है उसमें भी 2 मैच में 6 विकेट है,पहले में 2 विकेट तथा दूसरे मैच में 4 विकेट लिए

क्या बिहार क्रिकेट में जगह परफॉर्मेंस पर नही बन सकती है,क्योकि लागातर परफॉर्मेंस करने के बाद भी हिमांशु सिंह का चयन नही किया गया, इस बार 13 खिलाड़ियों को स्टैंडबाई में रखा गया है उसमें भी नाम नही है

Related posts

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।