जूनियर नेशनल एथलेटिक्स में बिहार के राजकुमार गुप्ता एवं अंजनी कुमारी ने जीता स्वर्ण पदक

Khelbihar.com

Patna: 35 वी जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 जिसका आयोजन आंध्र प्रदेश के गुंटूर शहर में दिनांक 2 से 5 नवंबर तक आयोजित हो रहा है प्रतियोगिता के आखिरी दिन बिहार के राजकुमार गुप्ता एवं अंजनी कुमारी ने भाला प्रक्षेपण प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक बिहार की झोली में डाला.

इस बात की जानकारी बिहार एथलेटिक संघ के प्रशिक्षक रामरतन सिंह ने दी बिहार एथलेटिक्स के अध्यक्ष सलीम परवेज संघ के सचिव लियाकत अली खान कोषाध्यक्ष शम्स तोहिद, चयन समिति के अध्यक्ष यशवंत कुमार सिंह दोनों खिलाड़ियों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी बालक 16 वर्ष में राजकुमार गुप्ता जो कि जमुई जिला के रहने वाले हैं

उन्होंने 59 दशमलव 23 मीटर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता वहीं उनकी की गृह जिला के बालिका वर्ग 20 वर्ष से कम आयु वर्ग में बिहार की अंजनी कुमारी ने 45.94 मीटर तक भला फेक स्वर्ण पदक जीता ।।

Related posts

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में लखीसराय ने जमुई को 42 रनों से हराया

बिहार सीनियर मेंस अंतर जिला क्रिकेट में कटिहार ने मधेपुरा को 04 विकेट से हराया।

बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट प्रतियोगिता में कैमूर की बक्सर पर 8 विकेट से जीत