कोई न सुने तो बिहार के खिलाड़ी अपनी शिकायत सीधे बीसीसीआई को करे,देखे कैसे

Khelbihar.com

Patna:- बिहार क्रिकेट में चयन को लेकर बार बार सवाल लोगो द्वारा उठाये जाते रहे है, हाल ही में कूच बिहार अंडर-19 के ट्रायल को लेकर सवाल उठ रहे है, कुछ खिलाड़ियो के नाम जिला द्वारा नही भेजा गया लेकिन फिर भी कैम्प में जगह दी गई।कुछ ऐसे ही बहुत से सवाल सोसल मीडया फ़ेसबुक पर उठ रहे है।।

इसको लेकर बार बार ख़िलाडी खेलबिहार. कॉम को कॉल कर बता रहे है कि ट्रायल अच्छा गया लेकिन फिर भी हमे बाहर कर दिया गया,बिहार के लगभग सभी जिले से लगातार कॉल आ रहे है ,सभी की खबर लिख पाना मुश्किल है इसलिए खेलबिहार ने उन सभी लोगो के लिए शिकायत करने के लिए एक ईमेल उपलब्ध करबाए है।।

अब कोई ख़िलाडी को अगर किसी भी तरह की शिकायत हो तो बीसीए को करे अगर बीसीए आपकी बात नही सुनती है तो भी आप आगे शिकयत कर सकते है, बीसीसीआई के बरिष्ठ पदाधिकारी के ईमेल आईडी पर अपनी शिकायत सीधे बीसीसीआई तक पहुँचा सकते है।
sourav.ganguly@bcci.tv
jay.shah@bcci.tv
jayesh.george@bcci.tv
arun.dhumal@bcci.tv

शिकायत आप दिए गए ईमेल पते पर कर सकते है।।

Related posts

बीसीए सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में सकीबूल गणि का शतक,पू. चम्पारण 6 रनों से जीता

1 मई को मेन नॉक आउट खो- खो लीग के लिए मुंगेर के खिलाड़ियों का सेलेक्शन ट्रायल।

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी बने रूपक कुमार।