भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी बने रूपक कुमार।

पटना : बिहार के क्रिकेटर रह चुके और वर्तमान में बिहार सॉफ्टबॉल के संयुक्त सचिव रूपक कुमार को आज भाजपा के तरफ से बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। रूपक को भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ का क्षेत्रीय प्रभारी बनाया गया।

रूपक को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय तथा ऋतुराज सिन्हा जी के द्वारा क्रीड़ा प्रकोष्ठ का क्षेत्रीय प्रभारी नियुक्त किया गया। रूपक को यह जिम्मेदारी माननीय मंत्री मंगल पांडेय जी के आवास पर दी गई इस दौरान ऋतुराज सिन्हा, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश कुमार राजू मौजूद थे।

इस दौरान सीतीश कुमार राजू ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि भाजपा द्वारा शक्तिशाली स्वाभिमानी व सांस्कृतिक भारत के पुनरुत्थान हेते चलाए जा रहें सबका साथ सबका विकास अभियान में आपका पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। बाकी खेले से भी आप जुड़े रहे और उसके विकास के लिए आप लगातार काम करते रहेंगे। आपको इस नए दात्यिव के लिए हार्दिक बाधाई एवं शुभकामनाएं।

उम्मीद है आप अपने वचनों पर खरा उतरेंगे।रूपक को क्षेत्रीय प्रभारी बनने पर बीसीए अध्यक्ष व बीजेपी के बिहार प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी, अजय शर्मा,नीरज सिंह,संतोष झा,अरुण कुमार सिंह, मधु शर्मा,करुणेश कुमार,तथा कई खेल संघ व खिलाड़ीयो ने बधाई सह शुभकामना दिए।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब