बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट प्रतियोगिता में भोजपुर की रोहतास पर रोमांचक जीत,वरुण का शतक,परवेज की कोशिश नाकाम

कैमूर : बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित कैमूर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में बीसीए सीनियर मेंस अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता पुल सी का सातवां मुकाबला रोहतास डी.सी.ए. और भोजपुर डी.सी.ए. के बीच स्थानीय जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में खेला गया जिसमे भोजपुर ने रोहतास को 16 रन से पराजित किया।

सुबह रोहतास ने टॉस जीता और भोजपुर को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजपुर की टीम ने निर्धारित 50 ओवर के मैच में 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 277 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसमें भोजपुर की ओर से वरुण राज ने शानदार शतक लगाते हुए 123 गेंद में 104 रन बनाये, कुणाल पान्डेय ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंद में 40 रनो की पारी खेली इसके अलावा अमर कुमार ने 36 गेंद में 26 रन,अंकित सिंह ने 29 गेंद में 25 रन,ह्रृदयानंद ने 22 गेंद में 24 रन और अंकित राज ने 22 व परमजीत ने 15 रन बनाये।रोहतास की ओर से तरुण सिंह ने 60 रन पर 4 विकेट,मो.परवेज ने 42 रन पर 3 विकेट,शुभम राय ने 58 पर 1 और सागर तिवारी ने 53 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया

रोहतास की टीम 277 रन का पीछा करते हुए 45.5 ओवर में 261 रन कर ऑलआउट हो गई लिया,जिसमें मो.परवेज एकल संघर्ष करते हुए अपनी शानदार पारी से मैच को रोमांचक बना दिया, परवेज ने दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मात्र 52 गेंदो में 91 रन बनाये परवेज के अलावा सिद्धार्थ गौतम ने 39 गेंद में नाबाद 38 रन, तरुण सिंह ने 48 गेंदो पर 35 रन,हिमांशु नागर ने 30 गेंद में 25 रन और सुशील ने 16 व सौरव प्रताप ने 15 रन की पारी खेली।भोजपुर की ओर से अंकित सिंह ने 47 रन खर्च करके 3 विकेट, समरेश ने 39 रन पर 2,परमजीत ने 45 पर 2 विकेट और विवेक व यथार्थ ने 1-1 विकेट  प्राप्त किये।

प्लेयर ऑफ़ दी मैच की ट्रॉफी वरुण राज को( 104 रन) के लिए संघ  के पुर्व कोषाध्यक्ष संजय सिंह  ने प्रदान किया।रोहतास डीसीए की टीम को अपना अंतिम खेलने के उपरांत सभी खिलाड़ियों को कैमूर जिला क्रिकेट संघ की ओर प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।मैच में अंपायरिंग जमुई के अमित कुमार और मधुबनी के अमरेंद्र पांडेय ने किया और स्कोरिंग  सौरव कुमार और विशाल कुमार ने किया। शनिवार को औरंगाबाद का मुकाबला भोजपुर से होगा।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब