अंडर-23 वीमेंस टी-20 क्रिकेट: रेलवे ने बिहार के सात विकेट से हराया

Khelbihar.com

पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के तत्वावधान में चल रही वीमेंस अंडर-23 टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के अपने दुसरे  मैच में भी बिहार को हार का सामना करना पड़ा। रेलवे ने बिहार को सात विकेट से पराजित किया। बिहार का अगला मैच 15  नवम्बर को  त्रिपुरा  से है।  


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

गुवाहाटी में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत बुधवार को शहर के जजेज फील्ड पर खेले गए मैच में टॉस बिहार ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 71 रन बनाये। श्रुति गुप्ता ने 7, अपूर्वा कुमारी ने 10 , हर्षिता भारद्वाज ने 11, कप्तान शिखा सिंह ने 6 , याशिता सिंह ने 17 , आराध्य राज ने 3 और  रचना कुमारी ने 8 रन बनाये। रेलवे की ओर से पोपरी और ऋतू  ने दो-दो, कषमा और तानु ने एक एक विकेट लिए.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जवाब में रेलवे  ने 10  ओवर में तीन विकेट पर 72  रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। रेलवे की ओर आरती  ने 25 , नुज़त ने 16, स्नेहा ने 4, लक्ष्मण यादव  ने 14, जिलू पोपरी  ने नाबाद 9  रन बनाये। बिहार की ओर से प्रीति कुमारी  और निवेदिता ने एक एक  विकेट चटकाये।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।