बेगूसराय लीग:- राहुल के 4 विकेट से बरौनी ने बछवारा को 97 रनों से हराया।

Khelbihar.com

Begusrai:बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा स्वर्गीय अखिलेश्वर कुमार स्वर्गीय डॉक्टर आनंद आनंद शर्मा स्वर्गीय प्रोफेसर विमल चंद्र कुमार की स्मृति में बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग आरकेसी उच्च विद्यालय बरौनी के मैदान पर ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

आज बरौनी और बछवारा के बीच खेला गया बरौनी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर के मैच में 9 विकेट खोकर 249 रन बनाए बरौनी के तरफ से सनी 24 रन दीपक 20 रन रोहन 33 रन निधि 40 रन और मोहम्मद अनवारुल 45 रन बनाए बछवारा की ओर से सर्वाधिक किरीश ने 3 विकेट सुमित ने 3 विकेट और राजकुमार ने 2 विकेट चटकाए


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जवाब में उतरी बछवाड़ा की टीम 152 रन पर पूरी टीम सिमट गई बछवारा की ओर से सर्वाधिक इंद्रजीत 24 और अंशु मनी 27 रनों की पारी खेली बरौनी की तरफ से सत्यम में 4 विकेट और विकास 2 विकेट लिए और मोहम्मद अनवारूल ने भी 2 विकेट प्राप्त किया इस मैच का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता केशव शांडिल्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस अवसर पर गोपाल कुमार बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश कनिष्क कुमार बसंत कुमार निकेश कुमार सैंडी रोशन मोहम्मद रब्बान मोहम्मद दानिश मौजूद थे इस मैच के मुख्य एंपायर दीपक कुमार प्रह्लाद कुमार थे स्कूटर के रूप में मोहम्मद दानिश थे बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि पूल बी का तीसरा लीग मैच कल बरौनी क्रिकेट क्लब और तेघरा क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।