मुजफ्फरपुर वूमेंस क्रिकेट लीग में बीएसटीसीए की धमाकेदार आगाज.

Khelbihar.com

मुजफ्फरपुर। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बुधवार को प्रारंभ महिला क्रिकेट लीग के उद्घाटन मुकाबले में बीएसटीसीए ने मालीघाट क्रिकेट एकेडमी को नौ विकेट से हराकर धमाकेदार शुरूआत की। मैच में नाबाद 41रन बनाने और दो विकेट झटकने वाली शिवानी को वूमैन आॅफ द मैच चुना गया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इससे पहले जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह ने प्रतियोगिता का विधिवत् उदघाटन किया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है। पढाई के साथ यह भी जरूरी है। कहा कि इस अवसर का लाभ उठाकर राज्य और देश पटल पर नाम रौशन करें। अध्यक्ष उत्पल रंजन ने खिलाड़ियों को उन्मुक्त होकर खेलने को प्रेरित किया।


सचिव मनोज कुमार ने कहा कि यह नयी शुरुआत है। खिलाड़ी और संगठन मिलकर नया मुकाम तय करेंगी। मौके पर कोषाध्यक्ष नुंदन सिंह, निरंजन कुमार, अवनीश नंदन, ललन कुमार, राज कुमार चेतन,हर्षवर्धन आदि उपस्थित थे।
पंडित नेहरु स्टेडियम में खेले गये मैच में पहले खेलते हुये मालीघाट की टीम 18 वे ओवर में 95 रनों पर आॅल आउट हो गयी। जानवी 30रन,सिमरन 17रन,नैनसी सात रन और श्रेया ने तीन रन बनाये। काजल ने तीन, अचल और शिवानी ने दो – दो वैष्णवी ने एक विकेट झटके।


जबाब में बीएसटीसीए की टीम ने कविता पाँच रन, का विकेट खोकर विजयी लक्ष्य पा लिया। शिवानी 41और स्नेहा 11रन बनाकर नाबाद लौटी। अनन्या ने एक मात्र विकेट हासिल किया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,

पीडीसीए सुपर लीग क्रिकेट : शशीम का शतक बेकार, सीनियरों पर भारी पड़ी युवा शक्ति, जीएसी ने पेसू किया बाहर

भोजपुर जिला सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग में हिर्दयानंद का शानदार शतक,बिहिया सीए ब्लू जीता