पिंक बाल डे- नाईट टेस्ट के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए बीसीए सचिव कोलकाता रवाना.

Khelbihar.com

पटना। पिंक बॉल टेस्ट मैच की शुरुआत होने के ऐतिहासिक अवसर पर बीसीए के सचिव की उपस्थिति बिहार क्रिकेट के लिए गौरव की बात होगी। ये बातें बीसीए के मीडिया मैनेजर संतोष झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जारी विज्ञप्ति में कहा गया है बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली के आमंत्रण पर  इस दिवा- रात्री मैच में बीसीए सचिव संजय कुमार सहित देश – विदेश क्रिकेट एवं अन्य क्षेत्रों के कई प्रमुख हस्तियाँ भी शामिल होंगे। जारी प्रेस रीलीज़ मे बताया गया है की सचिव संजय कुमार इस मैच में बिहार के ओर से सम्मिलित होंगे तथा वहाँ BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली से बिहार क्रिकेट के विकास के लिए अहम मुद्दो पर चर्चा करेंगे जिसमे प्राथमिकता से एसोशिएशन के खुद का स्टेडियम, नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) के तर्ज पर बिहार क्रिकेट अकैडमी (BCA) को प्रारंभ करने की भी चर्चा होगी।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

देश  में होने वाले पहले पिंक बॉल दिवा-रात्रि टेस्ट मैच के आयोजन के लिए बीसीए साचिव ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली , सचिव जय साह और क्रिकेट एसोसिएशन आफ बंगाल के सभी पदाधिकारीयों को बधाई एवं मैच के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने के लिए शुभकामनाएं दी। 


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।