SGFI अंडर-19:-सिवान जिला बना चैंपियन

Khelbihar.com

Motihari: कला संस्कृति व युवा विभाग बिहार सरकार,खेल प्राधिकरण पटना,ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन और जिला प्रशासन पू. चम्पारण के तत्वधान में स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी में चल रहे SGFI अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट(बालक) के फाइनल मुकाबले में सिवान ने पू. चम्पारण को 16 रन से हराकर कप पर कब्जा कर लिया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

टॉस जीतकर पहले खेलते हुए सिवान की टीम ने निर्धारित 25 ओवर में 112/6 का स्कोर बनाया।सिवान के तरफ से रितेश ने 22,मयंक ने 18* और उत्कर्ष ने 18 रन बनाए।पू.चम्पारण के तरफ से विवेक,दिलीप,जुल्फिकार व आशीष ने 1-1 विकेट झटके।पीछा करने उतरी पू.चम्पारण की टीम 23.3 ओवर में 94/10 पर सिमट गई।

चैंपियन टीम।

पू. चम्पारण के तरफ से जुल्फिकार ने 23,समित ने 13 व निशांक ने 14 रन बनाए।सिवान के तरफ से मैन ऑफ द मैच गेंदबाज अमन ने 3,आफताब,आरिफ व इरशाद ने 2-2 विकेट लिए।इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द टूर्नामेंट सिवान के मो.आरिफ को चुना गया।इस मैंच में अम्पायर की भूमिका स्टेट पैनल के राजीव कमल मिश्रा(बक्सर),और रवि कुमार(मुज.) ने निभाया।ज्ञात हो कि इस टूर्नामेंट के सभी मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जी. के. स्पोर्ट्स के द्वारा दिया गया जो शहर का प्रसिद्ध खेल सामग्री की दुकान हैं।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने विनर
टीम को और सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रियरंजन राजु ने रनर टीम को विनर और रनर कप देकर सम्मानित किया।

अन्य अतिथियों में एस. पी. अभियान हिमांशु शेखर, खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार, खेल प्राधिकरण पटना व बी सी ए से प्राधिकृत सेलेक्टर डी के पाल,ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजु कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर,सचिव ज्ञानेश्वर गौतम,संयुक्त सचिव प्रदीप नंदन शर्मा,कोषाध्यक्ष मनोज कनौजिया, चीफ मैनेजर प्रकाश कुमार कन्हैया.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,कन्वेनर गुलाब खान,स्टेट पैनल के प्राधिकृत अम्पायर वेदप्रकाश, मो कुदुस,राजेश कुमार यादव,जितेंद्र कुमार, रवि कुमार,सन्नी वर्मा,वरिष्ठ खिलाड़ी सह हेमन टीम के भूतपूर्व कप्तान राशिद जमाल खान,पंकज वर्मा,संजय वर्मा,सुजाता कुमारी, मनोज कुमार, हीरालाल कुमार, हरेन्द्र कुमार, राजीव कुमार,विशाल कुमार सहित बहुत अधिक संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।