कूच बिहार U-19: बिहार टीम ने एक पारी और 39 रनों से मणिपुर को हराया

Khelbihar.com

Patna:स्थानीय उर्जा स्टेडियम में चल रहे कूच बिहार U-19 टुर्नामेंट में बिहार ने मणिपुर को एक पारी और 39  रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है . बिहार ने पहली पारी में 183 तथा मणिपुर ने पहली पारी में 87 और दूसरी पारी में 57 रन बनाये.  चार दिनों तक चलने वाला यह मैच दुसरे दिन ही समाप्त हो गया. विदित हो की मैच के दुसरे दिन कुल 18 विकेट गिरे.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

मैच के दुसरे दिन बिहार की टीम दो विकेट पर 97 रन से आगे खेलना शुरू किया , और  कनिष्क कौस्तुभ के शानदार अर्धशतक के बदौलत सभी विकेट खोकर 183 रन का स्कोर खड़ा किया. पहली पारी के आधार पर बिहार को 96 रन की बढ़त मिली. पहली पारी में बिहार की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कनिष्क कौस्तुभ ने 61 , पियूष ने 35 , आकाश राज ने 24, शशांक उपाध्याय ने 12, आदर्श और सूरज राठौड़ ने 7-7, आमोद यादव ने 5 , अनुज राज ने 4 तथा परमजीत ने नाबाद 8 रन बनाये. मणिपुर की ओर से जोतिन ने 5, सानंदा ने 2 तथा ऋषि , संजीत और बिदास ने एक एक विकेट लिए .


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

दूसरी पारी में खेलने उतरी मणिपुर की पूरी टीम 57 रन पर आल आउट हो गयी. मणिपुर की ओर से बिदास ने 15, शिवाजित ने 14, सरोज और डेनिस ने शून्य , उलेन्येइ , सानंदा और ऋषि ने एक एक , डिनायल ने 5, जोतिन ने 8, तथा संजीत ने 6 रन बनाये. बिहार की ओर से गेंदबाजी करते हुए आमोद यादव ने 4 , सूरज कश्यप ने 3, सूरज राठोड ने 2, तथा परमजीत ने एक विकेट लिए. बिहार का अगला मैच 6 दिसंबर से चंडीगढ़ में होगा.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

U-19 वीमेंस इंटर(NCA) क्रिकेट टूर्नामेंट में याशिता और वैदेही का चयन,याशिता बनी उप-कप्तान

कार्य पर रोक के बाद BCL के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम ने BCA के एथिक ऑफिसर को किया मेल,

बिहार क्रिकेट संघ में फैली भ्रष्टाचार का ख़ुलासा,पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी ने एक साथ लगाए आरोप