जमुई जिला क्रिकेट लीग का आगाज, टीपीएस क्रिकेट क्लब 7 विकेट से जीती।

Khelbihar.com

Jammu:समारोह पूर्वक स्थानीय श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में किया गया। क्रिकेट लीग शुभारंभ के दौरान पूरे स्टेडियम को आकर्षक ढंग से सजाया गया था ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

मौके पर मौजूद जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अशोक सिंह, राजेश कुमार सिंह , सचिव इमरान अख्तर खान, बिहार क्रिकेट संघ में जमुई जिला प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह इत्यादि ने परंपरागत ढंग से गुब्बारे उड़ाकर जिला क्रिकेट लीग का शुभारंभ किया। जिला क्रिकेट लीग के पहले मैच में यंग बॉयज क्रिकेट क्लब झाझा और टीपीएस क्रिकेट क्लब जमुई के बीच मुकाबला हुआ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस मुकाबले में टीपीएस क्रिकेट क्लब जमुई ने अपने शानदार खेल के बदौलत 7 विकेट से जीत दर्ज करने में सफलता पाई । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग बॉयज झाझा की टीम 40 ओवर वाले निर्धारित इस मैच में 141 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। झाझा की ओर से बल्लेबाज कमलेश ने 30 रन, प्रिंस ने 27 रन व सूरज ने 21 रनों का योगदान दिया। टीपीएस जमुई टीम के गेंदबाज सदाव खान ने घातक गेंदबाजी करते हुए महज 14 रन खर्च करके 5 विकेट लेने में सफलता हासिल की। जमुई के एक अन्य गेंदबाज शुभम सिंह राजपूत ने भी उनका भरपूर साथ निभाया और 4 विकेट लेने में सफलता पाई।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जवाबी पारी खेलने उतरी टीपीएस क्रिकेट क्लब जमुई की टीम युवराज के 66 रनों की धमाकेदार पारी के बदौलत 18.3 ओवर में जीत के लिए आवश्यक रन मात्र 3 विकेट खोकर बना लिए । जमुई के एक अन्य बल्लेबाज रमीज राजा ने 31 रनों का योगदान दिया। झाझा के गेंदबाज चंदन ने 2 एवं सुजीत ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की । मैच में अंपायरिंग की भूमिका नियाज अहमद एवं राज वर्मा ने जबकि स्कोरर की भूमिका सुमन कुमार ने निभाई। जिला क्रिकेट लीग शुभारंभ के मौके पर टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन नितेश कुमार केशरी कोषा अध्यक्ष श्रीकांत केशरी, ब्रिज बिहारी शरण, सुदर्शन कुमार सिंह ,सत्येंद्र कुमार सिंह, भोला सिंह इत्यादि मौजूद थे ।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।