कटिहार लीग:-कटिहार स्पोर्टिंग क्लब ने इस्लामिया सीसी को 199 रनों से हराया।

Khelbihar.com

Katihar:स्व. रंजन यादव स्मृति कटिहार जिला क्रिकेट लीग डिवीजन ए सत्र 2019-20 के आज का मैच कटिहार स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब बनाम इस्लामिया क्रिकेट क्लब के बिच खेला गया.

कटिहार स्पोर्टिंग क्लब के कप्तान सूरज शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया ,पहले बल्लेबाजी करते हुए कटिहार स्पोर्टिंग ने 341 रन 9 विकेट पट बनाये।जिसमे खालिद आलम ने सर्वाधिक 84 रन बनाये,अभिरुप सेनगुप्ता ने शानदार 63 रन बनाये,आर्यन चौधरी और आकाश कुमार ने 31-31 रन बनाए। जबकी गेंदबाजी में इस्लामिया क्रिकेट क्लब की ओर से कुणाल किशोर ने 3 विकेट,विशाल सिंह ने 2 विकेट जबकी अभिज्ञान, आकाश,रीतआर्यन और चन्दन को 1-1 सफलता मिली ।

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इस्लामिया क्रिकेट क्लब 142 रनो पे आउट हो गयी आकाश कुमार ने 46 रन,अभिज्ञान ने 33 रन,कुणाल किशोर ने 12 रन बनाये जबकि गेंदबाजी में कटिहार स्पोर्टिंग क्लब की ओर से राजीव कुमार ने सर्वाधिक 20रन देकर 4 विकेट,आर्यन चौधरी ने 21रन देकर 3 विकेट लिए,खालिद आलम ने 2 विकेट जबकी निहाल श्रीवास्तव को 1 सफलता मिली।इस तरह कटिहार स्पोर्टिंग क्लब ने 199 रनो के विशाल अंतर से मैच को जीतकर कर इस जिला लीग सत्र की शानदार शुरुआत की ।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार खालिद आलम को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए दिया गया

आज के मैच में निर्णायक की भूमिका अजित सिंह और दीपक जैसवाल ने निभाई! जबकि स्कोरर थे ऋतिक सिंह। कटिहार जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव तौसीफ अखतर ने बताया के कल का मैच न्यू इंडिया क्रिकेट क्लब बनाम स्टार राइजिंग क्रिकेट क्लब के बिच डी.एस.कॉलेज मैदान पर सुबह 9 बजे से खेला जायेगा!

Related posts

बीसीए मेंस सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में बेतिया ने सीतामढ़ी को हराया

बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट में करण के 165 रनों पर अंकित व अमर का अर्धशतक भारी, भोजपुर जीता।

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में मयंक के शतक से भागलपुर जीता