सी के नायडू:-मणिपुर के खिलाफ हर्ष का शतक बिहार की स्थिति मजबूत.

Khelbihar.com

पटना, 11  दिसंबर। आन्ध्र प्रदेश के विजया नगरं मे  बिहार और मणिपुर के बीच चल रहे सी के नायडू मैच में टॉस जीतकर, बिहार ने पहली पारी में हर्ष राज के शतक के बदौलत पांच  विकेट पर 354 रन बनाकर टीम की स्थिति मजबूत कर ली है. यह बिहार का पहला मैच है. कल मैच का दूसरा दिन है.

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 354 का स्कोर खड़ा किया है . बिहार की ओर से बल्लेबाजी करते हुए हर्ष राज 113, सचिन कुमार सिंह 91, सकीबुल गनी 44 , अनमोल बोनी शून्य तो सतीश कुमार 25 रन बनाकर आउट हुए , जबकि पहले दिन का खेल समाप्त होने तक उत्कर्ष 61 और असफाक अहमद 13 रन बनाकर खेल रहें है . मणिपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए आदित्य मोरे ने 2 तथा डीका, आसिफ और एफ लाल्रुँत्फेला ने एक – एक विकेट लिए. कल मैच का दूसरा दिन है.  

Related posts

पीडीसीए लीग में बीएचपीसीएल के यशस्वी शुक्ला का दोहरा शतक

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में पूर्णिया ने कटिहार को 07 रनो से हराया।

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक