पटना सीनियर एवं जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग के पुल विभाजित,देखे अपने टीम पूल को,

Khelbihar.com

Patna:पटना जिला क्रिकेट संघ के द्वारा विभाजित पूल की घोषणा पटना सीनियर एवं जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग के पुल विभाजित कर दिया गया है, इसकी घोषणा संघ के संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह ने किया ।इसकी जानकारी खेलबिहार. कॉम को संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह ने दी है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

सीनियर एवं जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग दिसंबर के अंतिम सप्ताह में पटना के विभिन्न मैदानों पर खेला जाएगा ।

पूल इस प्रकार है : ( सीनियर डिविजन )
पूल ए – पेसू सीसी , जीएसी , अधिकारी एकादश , मूनलाइट सीसी , कमला नेहरु सीसी , जफ़र इमाम सीसी , एसबीआई ।

पूल बी – एनवाईके सीसी , अदालतगंज सीसी , पीएसी , सिन्हा विश्वास सीसी , राजवंशी नगर सीसी इंजीनियरिंग कॉलेज , वाणिज्य महाविद्यालय ।

पूल सी – वाईएम सीसी , प्रभा एकादश , अमर सीसी , राईजिंग स्टार सीसी , सचिवालय स्पोर्ट्स क्लब ई . आर . सीसी ।

पूल डी – साउथ बिहार पावर होल्डिंग , हरकुलस सीसी , बाटा सीसी , पंचशील सीसी , सिविल ऑडिट पटना कॉलेज ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

पूल इस प्रकार है : ( जूनियर डिविजन )

पूल ए – वीनु मांकड़ सीसी , केडिया सीसी , एफ . सी . आई . सीसी , इगल सीसी ।

पूल बी – कंकड़बाग सीसी , वाईएसी राजेंद्रनगर , वी . एन . एकादश , एल . बी . एस . सीसी ।
पुल सी – रेनबो सीसी , वाईसीसी राजेंद्र नगर , साधनापुरी सीसी , करबिगहिया सीसी ।

पूल डी – गुरु गोविन्द सिंह कॉलेज , पटना सिटी , खगौल सीसी , ईसी रेल , पीरमुहानी सीसी ।

पूल ई – बी . एस . एन . एल . , कदमकुआं सीसी , बैंक ऑफ़ इंडिया , वेस्टर्न सीसी ।

पुल एफ – पी . एम् . सी . एच . , अनीसाबाद सीसी , पटना सिटी सीसी , वाईएसी मीठापुर सीसी ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

पूल जी – ट्रेमफट सीसी , नेशनल सीसी , शर्मा स्पोटिंग , वाई . बी . सी . सी . ।

पूल एच – वैशाली सीसी , सांस्कृतिक संघ सीसी , सिटिजन सीसी , विद्यार्थी सीसी ।

पूल आई – पायोनियर सीसी , ईस्ट एंड वेस्ट सीसी , वाईएसी पटना सिटी ।

पूल जे – ब्लू स्टार सीसी , शीशमहल सीसी , मालसलामी सीसी ।

पूल के – कुमार क्लब , एवरग्रीन सीसी , क्रिसेंट सीसी ।

पूल एल – एम . सी . सी , एन . एम . सीसी , साइंस कॉलेज ।

पूल एम – काजीपुर सीसी , जक्कनपुर सीसी , यूथ यूनियन सीसी ।

पूल एन – जे . पी . सी . सी . , नवयुगा सीसी , एलाईस सीसी ।

पूल ओ – भावर पोखर सीसी , नवशक्ति निकेतन , बोरिंग रोड सीसी ।

सीनियर डिविजन के प्रत्येक पूल से दो टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए प्रवेश करेंगी जबकि जूनियर डिविजन के प्रत्येक पूल से एक टीम प्री – क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेगी ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत