सहरसा लीग:-एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब ने मिल्लत क्रिकेट क्लब को 96 रनों से हराया।

khelbihar.com

Saharsa:सहरसा जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में धरहरा मुरादपुर के उच्च्तर विद्यालय के मैदान में आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल जूनियर डिवीज़न जिला क्रिकेट लीग 2019-20 का आज का मैच मिल्लत क्रिकेट क्लब एवं एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

मिल्लत क्रिकेट क्लब के कप्तान अदनान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लेते हुए एलेवन स्टार को बल्लेवाजी के लिए आमंत्रित किया।पहले बल्लेवाजी करते हुए एलेवन स्टार ने निर्धारित 40 ओवर के मैच में प्रवेश के 67 रन (66 बॉल),ब्रजमोहन शर्मा के 54 रन (50 बॉल) एवं हामिद के 18 रन (13 बॉल) की सहायता से 40 ओवर खेलकर 9 विकेट के नुकसान पर 245 रनों का स्कोर खड़ा किया .


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जिसके जवाब में मिल्लत क्रिकेट क्लब ने 24.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर नसुम के 35 रन(34 बॉल),नवआनंद के 29 रन(18 बॉल),वलीउल्लाह के 11 रन(13 बॉल) एवं अनुभव के 17 रन(14 बॉल) की सहायता से 149 रन ही बना सकी।इसप्रकार एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब ने मिल्लत क्रिकेट क्लब को 96 रनों से पराजित किया।

मिल्लत क्रिकेट क्लब के गेंदवाज सौरभ ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट,नसीम ने 5 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट,नव आनंद ने 7 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट एवं नागमणि ने 8 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया जबकि एलेवन स्टार की ओर से हामिद ने 5 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट,गुड्डू ने 7 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट एवं सुशांत ने 5 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किया।आज के मैच के निर्णायक कुणाल चौधरी एवं सचिन कुमार तथा स्कोरर सोनू सादा थे।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


मैच में राजकिशोर चौधरी, मो केशर,मो अकबर,असफाक खान इत्यादि उपस्थित थे।मैच के सफल संचालन में योगेश,विष्णु,जयंत,गौरव करिया, इंद्रजीत,बमबम,शिवा,डमरू,त्रिशूल,श्रवण इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन