सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 69वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

Khelbihar.com

Patna: दिनांक 15 दिसम्बर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के 69वी पुण्यतिथि के अवसर पर स्थानीय शहीद वीर कुँवर सिंह आज़ादी पार्क के खेल मैदान में स्थित सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर मल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि जदयू सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष विशन कुमार बिट्टू ने किया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबो को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जीवनी के बारे में अध्ययन करना चाहिए और उनके द्वारा बताये गए मार्ग पर चलने के लिए प्रयासरत होना चाहिए।देश में एकता और अखंडता के प्रतीक माने जाने वाले लौह पुरुष के बारे में अध्ययन करने पर आप पाएंगे कि खेल में भी एकता और एकजुटता होना जरूरी है, जिससे आप अपने जीवन की ऊचाइयों को छूने में सफलता हासिल कर सकते हैं।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

वही बीसीए मीडिया कमिटी के पूर्व सदस्य सह छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व क्रिकेटर कृष्णा पटेल ने मुख्य अतिथि विशन कुमार बिट्टू को स्वरचित कविता सुंदर बिहार, खुशहाल बिहार का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल अगर नही होते तो आज देश में आपसी भाईचारा, देश प्रेम व देश की असल शक्ति अखंड भारत का निर्माण नही हो पाता।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस अवसर पर मौजूद टीपीएस कॉलेज के छात्र संघ कॉउन्सिल मेंबर सह छात्र जदयू के प्रदेश सचिव चंदन कुमार चंचल ने खिलाड़ियों को हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप लोगो को लौह पुरुष जैसे ऊर्जावान,निष्ठावान, प्रतिभावान,और उदयमान बनना चाहिए।और तबतक रुकना नही चाहिए जब तक आप अपने लक्ष्य को प्राप्त न कर ले।इस मौके पर उपस्थित सेवादल के नेता सुजीत कुमार सिंह, और सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के सहायक कोच सन्नी कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत