लखीसराय लीग:- L.S.C.C ने P.M.C.C लखीसराय को 9 विकेट से हराया।

Khelbihar.com

Lakhisrai:पीरी बाजार क्षेत्र के उच्च विद्यालय घोसैठ के मैदान में आयोजित लखीसराय जिला क्रिकेट लीग का आज का मैच L.S.C.C लखीसराय और P.M.C.C लखीसराय के बीच खेला गया। P.M.C.C लखीसराय ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।

P.M.C.C. की टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी 24.3 ओवर में 73 रनों पे ढेर हो गयी। P.M.C.C लखीसराय की और से आशीष रंजन 18 बॉल खेलकर 17 रन बनाए जिसमे 04 चौका सामिल था और आनंद कुमार ने 32 बॉल खेलकर 15 रन बनाए जिसमे 02 चौका सामिल था और मोहित ने 14 बॉल खेलकर 14 रन बनाए जिसमे 02 चौका सामिल था । L.S.C.C लखीसराय की और गेंदबाजी करते हुए सुदर्शन ने 04 ओवर में 21 रन देकर 01 विकेट लिए और गौरव ने 08 ओवर में03 मेडन 08 रन देकर 04 विकेट लिए और रोहित ने 04 ओवर में 01 मेडन 10 रन देकर 03 विकेट लिए।

इस तरह से L.S.C.C लखीसराय को 74 रनों के लक्ष्य दिया गया जिसमें की इस लक्ष्य को L.S.C.C. ने 05.3 ओवर में लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। L.S.C.C. लखीसराय की टीम की और से सुदर्शन ने आतिसी पारी खेली 12 बॉल खेलकर 41 रन बनाए जिसमे 04 चौका और और 04 छक्का सामिल था और कुमार सत्यम 17 बॉल खेलकर 17 रनो की नाबाद पारी खेली जिसमे 03 चौका सामिल था और शिवशंकर ने 05 बॉल खेलकर 14 रनो की नाबाद पारी खेली जिसमे 02 चौका और 01 छक्का सामिल था। और P.M.C.C. लखीसराय की और से गेंदबाजी करते हुए नीतीश ने 02 ओवर में 44 रन दिए और आदित्य ने 02 ओवर में 25 रन देकर 01 विकेट लिए ।

और इस तरह से L.S.C.C लखीसराय ने इस मैच को 09 विकेट से जीत लिया । और इस मैच के मैन ऑफ द मैच सुदर्शन को दिया गया ।इस मैच के निर्णायक कन्हैया कुमार और अमन कुमार और स्कोर्रर सत्यम कुमार गुप्ता और निखिल कुमार की अहम भूमिका रही ।और कल का मैच R.C.C कजरा और P.M.C.C लखीसराय के बीच खेला जाएगा।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब