कटिहार लीग:-शतकवीर खालिद आलम के हरफनमौला प्रदर्शन से कटिहार स्पोर्टिंग क्लब जीती।

Khelbihar.Com

Katihar: स्व. रंजन यादव स्मृति कटिहार जिला क्रिकेट लीग डिवीजन ए सत्र 2019-20 के आज का मैच कटिहार स्पोर्टिंग क्लब बनाम एलाइंस क्रिकेट अकेडमी के बिच खेला गया! जिसमे कटिहार स्पोर्टिंग के कप्तान सूरज शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए कटिहार स्पोर्टिंग ने 267/7 रन बनाये,खालिद आलम ने शानदार शतक 121 रन बनाये,अभिरुप सेनगुप्ता ने 40 रन बनाये,दर्शन चंद्रा ने नाबाद 52 रन बनाये जबकी एलाइंस अकादेमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए आशीष नायक ने 33/3 विकेट लिए!
शुभम सिंह 84/2 विकेट लिए,जबकी अब्दुस सलाम और ऋतिक ने 1-1 विकेट लिए

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए एलाइंस क्रिकेट अकादेमी मात्र 137 रनो पे सिमट गयी !इस तरह कटिहार स्पोर्टिंग ने इस मैच को 140 रनो से जीत कर 2 अंक प्राप्त किये, विवेक शर्मा ने 46 रन बनाये,आशीष नायक ने 33 रन बनाये,
ऋतिक सिंह ने 14 रन बनाये,जबकि गेंदबाजी में कटिहार स्पोर्टिंग के खालिद आलम ने 12/4 विकेट लिये,दर्शन चंद्रा ने 10/2 विकेट लिए, बिमल कुमार ने 34/2 विकेट लिए

जबकी नेहाल और किशन ने 1-1 विकेट लिए
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कटिहार स्पोर्टिंग के खालिद आलम को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दिया गया

आज के मैच में निर्णायक की भूमिका दीप शिखर और दीपक जैसवाल ने निभाई! जबकि स्कोरर थे दीपक पोद्दार कटिहार जिला क्रिकेट संघ के संक्युक्त सचिव तौसीफ अखतर ने बताया के कल का मैच न्यू इंडिया क्रिकेट क्लब बनाम शांति भारती के बिच डी.एस.कॉलेज मैदान पर सुबह 9 बजे से खेला जायेगा।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब