गया लीग:-बालमुकुन्द क्रिकेट क्लब रोमांचक मुकाबले में 1 रन से जीती,

Khelbihar.Com

Gaya:आज का मुकाबला गया जिला विष्णु सिंह A डिवीज़न क्रिकेट लीग मे राईजिंग स्टार क्रिकेट क्लब और बालमुकुन्द क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया टौस जीता राईजिंग स्टार क्रिकेट क्लब की टीम ने और फ़ील्डिंग करने का फैसला किया .


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

राईजिंग स्टार क्रिकेट क्लब का फैसला सही साबित हुआ 45ओवर के मैंच बालमुकुन्द क्रिकेट क्लब की टीम मात्र 81रन पर 23.4ओवर ऑल आउट हो गयी निखिल ठकरान ने 20रन सुर्य प्रताप सिंह और आनन्द मोहन ने 17_17बनाये रोहित त्रिपाठी ने 6ओवर मे 12रन देकर 5विकेट और अबुज़र पठान ने 7.4ओवर मे 9रन देकर 4विकेट लिये.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जबाबी पारी खेलने उतरी राईजिंग स्टार क्रिकेट क्लब की टीम विकटो के पतझड़ के बिच मात्र 80रन 16.4ओवर मे बनाकर ऑल आउट हो गयी बालमुकुन्द क्रिकेट क्लब की टीम की ओर से अक्छर पिलवान ने 6.4ओवर मे 24रन देकर 5विकेट और आनन्द ने 7ओवर मे 41रन देकर 4विकेट लिये एक समय 78रन पर राईजिंग स्टार क्रिकेट क्लब 6विकेट था और जीत के लिये 4रन चाहिये था पर चारो विकेट मात्र 2रन जोर कर आउट हो गयी और मैच 1रन से हार गयी .


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

वही बाजार समिति मे B डिवीज़न मे विष्णु सिंह लायनस की टीम को दांगी क्रिकेट अकादमी की टीम से 7विकेट से पराजय का सामना करना पड़ा टौस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए विष्णु सिंह लायनस की टीम मात्र 92रनो पर ऑल आउट हो गयी रोहित साहा ने 21रन और कौशल राज ने 16रन राहुल कुमार ने 15रन बनाये विशाल ने 3विकेट राहुल सिंहऔर बब्लू कुमार ने 2_2विकेट लिये


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जबाबी पारी खेलने उतरी दांगी क्रिकेट अकादमी ने 3विकेट के नुक्सान पर जरुरी रन बना लिये और मैच 7विकेट से जीत लिया सौरभ कुमार ने46नॉट आउट और आदर्श विशाल ने 31रन बनाया अवसर पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यछ संजय सिंह चुन्नू सचिव पुलस्कर सिंह संयुक्त सचिव मुकेश सिन्हा एस नियाजउद्दीण शैलेश विद्यार्थी प्रियंकर कुमार विनय कुमार असद शाहीन अमित सिंह अशोक यादव मनोज यादव कमल किशोर अभिषेक दिवेदी रजनीकांत आदी मौजुद थे

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।