अररिया लीग:-फारबिसगंज क्रिकेट अकैडमी बी 3 विकेट से जीता

Khelbihar.Com

Araria:

अररिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 29 वा जिला क्रिकेट लीग मैच भागीरथी गंगा ट्रॉफी का आज नवा मुकाबला पैंथर क्रिकेट अररिया व फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी बी के बीच नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेला गया 30-30 ओवर का यह मैच में टॉस पैंथर क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया .

पैंथर क्लब की पूरी टीम 25 ओवर में 115 रन बनाकर पवेलियन लौट गई जिसमें राजा कुमार ने 27 रन संजीव कुमार ने 15 रन बनाएं वही फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रेम कुमार ने 4 विकेट संजू कुमार यादव ने 3 विकेट सरोज कुमार दो विकेट लिए। अपनी पारी खेलने उतरी फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी के यशवरधन दास ने शुरू से ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टीम के लिए का 51 रन जोड़े और वे अंत तक आउट नहीं हुए गौरव देव ने अपनी टीम के लिए 29 रन की पारी खेली.

इस तरह फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी ने 26 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर जीत के 117 रन बनाए।
पैंथर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोशन कुमार ने 3 विकेट मृत्युंजय कुमार ने दो विकेट लिए।
आज के मैच के निर्णायक रविशंकर दास और उज्जवल कुमार थे स्कोरिंग में अरमान थे .

इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष परवेज आलम, सचिव ओम प्रकाश जयसवाल, सत्येंद्रनाथ शरण, तनवीर आलम, विक्की, वकार, अमित सेनगुप्ता, अशोक मिश्रा, अनामी शंकर, नियाज आदि मौजूद थे

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब