फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता समिति की मत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न,

Khelbihar.com

Buxer:29 दिसंबर 2019 को आज स्थानीय रेडक्रास भवन में फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता समिति की एक बैठक संपन्न हुई।जिसमें अध्यक्षता नगर के वरिष्ठ क्रिकेट प्रेमी श्री छन्नूलाल सेठ ने की। बैठक में 14वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन पर गहन विचार विश्राम किया गया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 11 जनवरी से फैज अहमद की पुण्यतिथि 17 जनवरी तक की जाएगी।17 जनवरी को फाइनल के साथ इस भव्य आयोजन का समापन किया जाएगा।इस वर्ष भाग लेने वाली टीमें रांची,जमशेदपुर,मुजफ्फरपुर, पूर्व मध्य रेलवे दानापुर,कैमूर,भदोही, इलाहाबाद तथा फैज एकादश बक्सर की राज्यस्तरीय टीमें भाग लेंगी ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस प्रतियोगिता को बिहार क्रिकेट संघ से पंजीकृत किया जा चुका है।निर्णय लिया गया है कि इस प्रतियोगिता के विजेता टीम को 51 हजार तथा उपविजेता टीम को 25 हजार नगद के साथ ही टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, बेस्ट बैट्समैन ,बेस्ट बॉलर ,बेस्ट विकेटकीपर तथा फाइनल में पहुंचने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को शानदार व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिया जाएगा। निर्णय लिया गया कि किला मैदान को स्तरीय क्रिकेट मैच कराने योग्य बनवाना भी एक चुनौती है। इसके लिए जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष एवं नगर परिषद के उप चेयरमैन इंद्र प्रताप सिंह ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

आज के इस बैठक में डॉ श्रवण तिवारी,ऋषिकेश त्रिपाठी, अखिलेश पांडे,सुरेश कुमार अग्रवाल,हनुमान अग्रवाल,उदय शंकर प्रसाद,लता श्रीवास्तव, राजेंद्र वर्मा,अजय मिश्रा,प्रभाकर जी,डॉ सुजीत कुमार,संजय कुमार राय, फसीह आलम,ओम जी यादव,मनोज अग्रवाल,महेश अग्रवाल,जितेंद्र जी,अरुण कुमार सिंह,प्रमुदित उपाध्याय,बिट्टू मिश्रा,पिंटू सिंघानिया, फरहअंसारी,रामाकांत सिंह, पंकज वर्मा,विशाल राठौर के अलावे कई कई वरिष्ठ क्रिकेटर एवं क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।