अररिया लीग:-फारबिसगंज क्रिकेट अकैडमी 140 रन से जीत कर सुपर लीग में

Khelbihar.com

Araria:अररिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 29 वां जिला क्रिकेट लीग मैच भागीरथी गंगा ट्रॉफी का आज 15 वहां मैंच फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी बी फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी के बीच नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेला गया .


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

निर्धारित 30-30 का यह मैच में टॉस फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी बी न जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया वही एफसीएस के बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे और 30 ओवर में 204 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाएं अपनी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक कुमार ने 65 रन आदित्य राज 48 संजीव कुमार 29 उत्तम कुमार 28 रन बनाएं एफसीए बी की ओर से गेंदबाजी करते हुए गौरव देव ने 2 सरोज कुमार ने 2 विकेट लिए.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जबाबी पारी खेलते हुए एफसी बी के विकेट जल्दी-जल्दी गिरने लगे और उनके बल्लेबाज दबाव में ज्यादा रन अपनी टीम के लिए नहीं जोड़ पाए और 18 ओवर में 64 रन पर ही ऑल आउट हो गई जिसमें दिव्य सावन 22 रन बनाए
एफसीए के ओर से गेंदबाजी करते हुए संजीव कुमार ने 3 विकेट सूरज देव ने 2 विकेट लिए


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

आज के मैच के अंपायर करणवीर भारत और जयप्रकाश गुप्ता थे वही स्कोरिंग का कार्यभार अरमान ने संभाला इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव ओम प्रकाश जयसवाल, न्यूक्लियस पब्लिक स्कूल के निदेशक नीतेश कुमार झा, चेस एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष सत्येंद्र नाथ शरण, चांद आदमी, तनवीर आलम, विकी कुमार, अशोक मिश्रा, अमित सेनगुप्ता, गोपेश सिन्हा, अनिल राठौर, आदि मौजूद थे। कल का मैच ब्रेजा ब्लास्टर और यंग मैन क्रिकेट क्लब के बीच होगा।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।