बीपीएल:-रोमांचक मुकाबले में बेगूसराय चैलेंजर्स ने तेघरा टाइगर्स को 1 विकेट से हराया.

Khelbihar.Com

Begusrai:बेगूसराय प्रीमियर लीग का दूसरा मुकाबला बेगूसराय चैलेंजर्स बनाम तेघरा टाइगर के बीच खेला गया। जिसमें के बेगूसराय चैलेंजर्स ने तेघरा को 1 विकेट से हराया

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तेघरा की पूरी टीम 68 रन बनाकर 17 ओवर में सिमट गई बेगूसराय चैलेंजर्स की ओर से विनीत सरन ने 24 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किए तथा मयंक ने 16 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किया सनोज मेग्गिल 2 विकेट प्राप्त किए प्रेम रंजन पाठक और चंदन को एक-एक विकेट प्राप्त हुए तेघड़ा की ओर से सर्वाधिक रन रोशन ने 19 और अंकित ने 12 रन बनाए।

जवाब में उतरे बेगूसराय चैलेंजर्स ने शुरुआती विकेट गवाएं और मैच काफी रोमांचक स्थिति में चला गया चैलेंजर्स की ओर से विनीत ने 15 रन और त्रिपुरारी ने 14 रन का योगदान दिया। तेघरा की ओर से सर्वाधिक विकेट रोशन ने 4 विकेट झटके और मोहन ने 2 विकेट प्राप्त किया। ऑलराउंडर खेल का प्रदर्शन करने के लिए बेगूसराय चैलेंजर्स के विनीत शरण को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय प्रीमियर लीग के अध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान और कृष्ण मोहन पप्पू ने संयुक्त रूप से प्रदान किया

इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश सत्यम कुमार रवि कुमार मो इमरान मौजूद थे बेगूसराय प्रीमियर लीग के मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कल का मैच बरौनी सुपर किंग्स और बलिया वारियर्स के बीच खेला जाएगा इस मैच के मुख्य एम्पायर दीपक कुमार और कंचन कुमार थे कॉमेंटेटर जावेद जाफरी और स्कोरर राजा और सिद्धार्थ कुमार थे

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब