कटिहार लीग:-कप्तान बदरे खान की नाबाद 85रनों की बदौलत फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी134 रनों से जीती।

Khelbihar.com

Katihar:स्व. रंजन यादव स्मृति जिला क्रिकेट लीग डिवीजन ए के 26वें मैच में आज का मुकाबला पिछले साल की उप विजेता फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी और इस सत्र में पहली जीत तलाश रही इस्लामिया क्रिकेट क्लब के बीच था।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

ग्रुप बी के इस मैच का टॉस फ्रेंड्स के कप्तान बदरे आलम खान ने जीता और बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। बल्लेबाजो से सजी फ्रेंड्स को जल्दी ही 4 झटके लगे जब प्रभात, विजय थापा, और पिछले मैच के मैन ऑफ द मैच अभिषेक आदित्य और अभिषेक शर्मा क्रमशः 4, 21,4 29 रन बना कर पवेलियन वापस लौट गए। पर छठे विकेट के लिए हजरत अली और राजा कुमार के बीच हुए 42 रन की साझेदारी ने फ्रेंड्स को जल्दी लगे झटकों से उबारा और फिर पिछले सत्र के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और बदरे आलम खान 85 नॉट आउट ने राजा कुमार 41 के साथ मिल कर 101 रनों की समझदारी की और टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्तिथी तक पहुंचाया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

फ्रेंड्स की पूरी टीम निर्धारित 40 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 245 रनों का लक्ष्य रखा। इस्लामिया की ओर से अभिज्ञान ने 3 विकेट , सोनू ने 2 विकेट और सुनील ने 2 विकेट प्राप्त किये।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


जवाब में खेलने उतरी इस्लामिया की पूरी टीम 26 ओवर में 112 रन बना कर आउट हो गयी। जिसमे तबरेज 21 रन सुनिल 30 और विकास 20 के अलावा कोई भो बल्लेबाज टिक कर बल्लेबाजी नही कर पाया और इस तरह फ्रेंड्स एकेडमी ने इस मैच को 134 रनों के बड़े अन्तर से जीत कर सेमीफाइनल में पहुंचने को उम्मीद को ज़िंदा रखा। फेंड्स की ओर स्व शुभम कुणाल ने 3, हजरत अली ने 3 और अभिषेक सिंह ने 2 विकेट प्राप्त किये।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार फेंड्स एकेडमी के कप्तान बदरे आलम खान को उनके आक्रमक एवं मत्वपूर्ण 85 नाबाद के लिए दिया गया। कल का मैच लिबर्टी क्रिकेट क्लब बनाम स्टार राइजिंग क्रिकेट क्लब के बिच सुबह 9:30 से खेला जायेगा !


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।