आल इंडिया डे-नाईट अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार चैंपियन

Khelbihar.com

Patna:वेस्ट बंगाल के सिलीगुड़ी में आयोजित की गई आल इंडिया डे-नाईट अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार एक बार फि बना चैंपियन।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएबी ने 25 ओवर में 5 विकेट खो कर 233 रन बनाये जिसमे गोविंद ने शानदार अर्दश्तक 86 रन ,निशांत 27 रन और आदर्श नाबाद अर्दश्तक 62 रन बनाए।गेंदबाजी में लिबोसपारा स्पोर्ट्स संघ जलपाईगुड़ी की टीम के शुभम देय को 2 विकेट मिला।

234 रनों के जबाब में जलपाईगुड़ी की टीम सिर्फ 187 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी जिसमे टाइपन बोसे 45 रन,सुबोय बोसे 55 रन और तप्पन बोसे 30 रन बनाए।गेंदबाजी मे सीएबी के याकूब 3,मनीष 3,अनीश 2 और राहुल राज को 1 विकेट मिला।मैन ऑफ द मैच गोविंद गुप्त,को मिला।

मैन ऑफ द सीरीज मोहम्मद याकूब,बेस्ट गेंदबाज _मोहम्मद_ याकूब,बेस्ट बैट्समैन गोविंद गुप्त।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब