बेगूसराय प्रीमियर लीग:- नौला नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन नागदह को 57 रनों से हराया।

Khelbihar.com

Begusrai:बेगूसराय प्रीमियर लीग के दौरान बेगूसराय के एoएसपी अभियान अमृतेश कुमार को दी गई विदाई काफी भावुक हुए अमृतेश कुमार । स्मृति शेष डॉ भोला प्रसाद सिंह वह मणि कुमार के स्मृति में खेले जा रहे बेगूसराय प्रीमियर लीग के पांचवें मुकाबले में नौला नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन नागदह को 57 रनों से हराया.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बेगूसराय प्रीमियर लीग के पांचवें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नौला नाइट राइडर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर दूसरा 205 रन बनायी। नौला नाइट राइडर्स की ओर से अमन वाला ने 31 गेंदों में धुआंधार 79 रनों की नाबाद पारी खेली शशांक ने 46 गेंदों में 58 रनों का योगदान दिया वही सलामी बल्लेबाज पुष्कर ने 17 गेंदों में 34 रन की पारी खेली। किंग्स इलेवन नागदह की ओर से सर्वाधिक विकेट निखिल ने दो और हेमंत और अभिषेक को एक-एक विकेट लिए।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जवाब में उतरी किंग्स इलेवन नागदह की टीम कुल 147 रन बनाकर 18 वे ओवर में ऑल आउट हो गई किंग्स इलेवन नौला की ओर से सर्वाधिक रन अभिषेक झा ने 46 रनों का योगदान किया तथा सत्येंद्र ने 33 रन बनाया नौला नाइटराइडर्स की ओर से सर्वाधिक विकेट पुष्कर ने 3 और वीरेंद्र ने दो विकेट झटके मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शानदार पारी खेलने वाले अमन वाला को बेगूसराय क्रिकेट संघ के सचिव संजय सिंह बेगूसराय प्रीमियर लीग के अध्यक्ष रंजीत पासवान के द्वारा दिया गया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कल का मैच रिफाइनरी रॉयल्स तथा बीपी लायंस के बीच खेला जाएगा इससे पूर्व आज के मैच के मुख्य अतिथि बेगूसराय के निवर्तमान ए एसपी अमृतेश कुमार बेगूसराय क्रिकेट संघ के सचिव संजय सिंह पूर्व मेयर संजय कुमार निगम पार्षद पिंकी देवी कृष्ण मोहन पप्पू बेगूसराय क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष राजीव रंजन कक्कू प्रेम रंजन पाठक रुपेश गौतम निवर्तमान ए एसपी अमृतेश जी का स्वागत किया.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

मुख्य अतिथि के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया तथा इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ की ओर से अमृतेश कुमार को सम्मान पूर्वक विदाई दी गई इस अवसर पर अमृतेश कुमार काफी भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि मैं अपनी पूरी जिंदगी में बेगूसराय के समय को याद रखूंगा क्योंकि यहां की धरती में काफी ऊर्जावान लोग ऊर्जावान खिलाड़ी और यहां की ऊर्जावान संस्कृति ही बेगूसराय की अलग पहचान है मैं यहां से जा जरूर रहा हूं लेकिन मैं यहां के वातावरण को और यहां के खेल प्रेमियों को हमेशा अपने दिल में रखूंगा और उन्होंने कहा कि बेगूसराय के खिलाड़ी यहां से निकलकर राष्ट्रीय फलक पर अपना एक अलग पहचान बनाए यही मेरी शुभकामना है .


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

उन्होंने बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ को और बेगूसराय प्रीमियर लीग को भी बधाई दिया तथा इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय सिंह ने कहा कि आज बेगूसराय जिले से एक अमूल्य सितारे की विदाई है अमृतेश कुमार को हम खेल खिलाड़ी ही नहीं बल्कि बेगूसराय प्रशासन भी इनकी कमी को महसूस करेगा तथा नगर निगम के पूर्व मेयर ने भी अमृतेश कुमार के कार्यकाल को सराहा धन्यवाद ज्ञापन बेगूसराय क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने किया ।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।