बीसीए के जिला विवादों पर आया फैसला देखे ख़बर

Khelbihar.com

पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में विभिन्न जिला संघों में चल रहे विवाद का निपटारा भी तीन सदस्यीय कमेटी द्वारा पूर्णरुपेण कर दिया गया है। इसके पहले तीन सदस्यीय कमेटी द्वारा इस संबंध में अंतरिम आदेश आया था।

इस आदेश में जिन लोगों ने इस बार के चुनाव में भाग लिया उसे मान्य किया गया था और साथ ही उस आदेश में कहा गया था कि जिन्हें इस पर शिकायत वे अपने मामले को दर्ज करें। इस मामले पर 23 और दिसंबर को सुनवाई हुई।

इस सुनवाई के दौरा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के अलावा संजय कुमार सिंह (बीसीए के जिला प्रतिनिधि) तथा कृष्ण मुरारी प्रसाद (विधिवेत्ता) सदस्य के रूप में दोनों दिन की सुनवाई में उपस्थित थे।

इस आदेश से स्पष्ट होता है कि विवादित जिला संघों के मामले में त्रिसदस्यीय समिति के निर्णय के अनुसार ही जिला संघ के निर्णीत पदाधिकारी/समिति अपने-अपने जिले में क्रिकेट का संचालन करेंगे तथा बीसीए या अन्य आधिकारिक मीटिंग में भाग ले सकेंगे।

क्लिक कर देखे फैसले की कॉपी:-http://bit.ly/2tEQZ8c

अध्यक्ष ने बताया कि कटिहार, किशनगंज, वैशाली, पश्चिम चंपारण तथा अन्य विवादित जिला संघों के संदर्भ में अंतिम आदेश 10 जनवरी को प्रेषित कर दिया जाएगा।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब