ईस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी:- मगध यूनिवर्सिटी के गेंदबाजो के आन्धी मे फकीर मोहन यूनिवर्सिटी की टीम उडा

Khelbihar.com

Patna:कटक में खेले जा रहे ईस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी मे आज का मुकाबला मगध यूनिवर्सिटी और फकीर मोहन यूनिवर्सिटी बालासोर के बीच हुआ जिसमे मगध यूनिवर्सिटी के गेंदबाजो के आन्धी मे फकीर मोहन यूनिवर्सिटी की टीम उडा टॉस मगध यूनिवर्सिटी के कप्तान राजू पांडेय ने जीता और पहले फील्डिंग का निर्णय लिया.

कप्तान राजू पांडेय के निर्णय को मगध यूनिवर्सिटी के गेंदबाजो ने सही साबित किया और फकीर मोहन यूनिवर्सिटी की टीम को 64रन पर ऑल आउट कर दिया मगध यूनिवर्सिटी की टीम की ओर से सन्नी ने 3ओवर मे 16रन देकर 3विकेट प्रवीण प्रकाश ने 5ओवर मे 20रन देकर 3विकेट राजू पांडेय ने 4ओवर मे 8रन देकर 2विकेट और और अभिनंदन कुमार ने 5ओवर मे 12रन देकर 2विकेट लिये निर्धारित 65रनो का लछय 1विकेट के नुक्सान पर पुरा कर लिया और मैच 9विकेट से जीत लिया शोऐब खान ने सर्वाधिक 41रन नॉट आउट और कुश प्रताप ने नॉट आउट 9रन बनाये अब मगध यूनिवर्सिटी की टीम प्री क्वाटर फाइनल में पहुच गयी है

इस जीत पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यछ संजय सिंह चुन्नू सचिव पुलस्कर सिंह संयुक्त सचिव मुकेश सिन्हा एस नियाजउद्दीण शैलेश विद्यार्थी मनोज कुमार सुनील कुमार सिंह राजेश कुमार चीकू असद शाहीन अमित सिंह प्रियंकर कुमार अशोक यादव टीम मैनेजर अंजनी कुमार विस्व्जीत कुमार आदी ने बधाई दी है

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब