लखीसराय लीग:- पीआरसीसी लखीसराय ने एनसीसी अबगिल रामपुर को पराजित किया।

Khelbihar.com

Lakhisrai:लखीसराय जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित लीग आज का मैच पीआरसीसी लखीसराय और एनसीसी अबगिल रामपुर के बीच खेला गया।अबगिल रामपुर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया.

निर्धारित 40 ओवर के मैच में 26.4 ओवर में लखीसराय की टीम 151 रनो पे ढेर हो गयी ।लखीसराय की और से राजेश मेहता ने 44 बॉल खेलकर 42 रन बनाए जिसमे 08 चौका सामिल था और राहुल चौधरी ने 22 बॉल खेलकर 24 रन बनाए जिसमे 03 चौका और 01 छक्का सामिल था और स्वप्निल 19 बॉल खेलकर 14 रन बनाए जिसमे 02 चौका सामिल था।और अबगिल रामपुर को 152 रनो का लक्ष्य दिया गया। और अबगिल रामपुर की और से गेंदबाजी करते हुए युबराज सिंह 06 ओवर 40 रन देकर देकर 03 विकेट लिए और अमन कुमार 04 ओवर 20 रन देकर 03 विकेट लिए और विवेक कुमार 06 ओवर 01 मेडन 22 रन देकर 02 विकेट लिए।

अबगिल रामपुर की टीम बल्लेवाजी करने उतरी 29.5 ओवर में 147 रनो पे सिमट गई ।अबगिल रामपुर की और से सरजोत सिंह ने 28 बॉल खेलकर 38 रन बनाए जिसमे 02 चौका और 04 छक्का सामिल था और सुभम सौरव ने 21 बॉल खेलकर 23 रन बनाए जिसमे 04 चौका सामिल था।और निशांत ठाकुर 48 बॉल खेलकर 17 रन बनाए जिसमे 02 चौका सामिल था ।लखीसराय की और से गेंदबाजी करते हुए नीरज कुमार ने 05 ओवर में 34 रन देकर 04 विकेट लिए और अभिनाश ने 05.5 ओवर 01 मेडन 20 रन देकर 03 विकेट लिए और अंकित यश राज ने 06 ओवर में 22 रन देकर 02 विकेट लिए।और इस तरह से पीआरसीसी लखीसराय ने 04 रनो से मैच जीत लिया।

और इस मैच के मैन आफ द मैच नीरज कुमार को उच्च विदयालय घोसैथ के प्रधानद्यपक के द्वारा दिया गया और इस मैच के निर्णायक कन्हैया कुमार और अमन कुमार और स्कोरर सत्यम कुमार गुप्ता की अहम भूमिका रही।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब