बिहार क्रिकेट संघ के सचिव और अध्यक्ष के बीच तनातनी,दोनों ने अलग बैठक बुलाया

Khelbihar.com

Patna: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में तनातनी का मौहोल शुरू हो चुका है ,जी हा खबर आ रही है बीते कल बुधवार को बीसीए के तरफ से दो ख़बर एजीएम की बैठक को लेकर मीडिया में आया है। एक जो बीसीए के अध्यक्ष ने जारी किया है दूसरा बीसीए के सचिव ने।

प्रभात ख़बर में छपी खबर के अनुसार बीसीए सचिव ने कल कहा था कि बीसीए की आम सभा का बैठक 31 जनवरी को पटना में होगा जिसमें ओहि जिला के प्रतिनिधि शामिल होने जो पिछले 2019 के एजीएम पावापुरी में शामिल हुई थे।

ओहि बीते रात बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवरी ने ईमेल से जानकारी देते हुए कहा कि बीसीए की वार्षिक आम सभा की बैठक 31 जनवरी को होगी लेकिन आरा के आदित्य इन हॉटेल में होगी और इस सम्बंध में बीसीए अध्यक्ष ने सभी जिला को 3 जनवरी को ही ईमेल से सूचित कर दिया था।

बिहार क्रिकेट यह चर्चा है कि क्या बीसीए में फुट पड़ गयी है या बीसीए सचिव और अध्यक्ष के बीच मे कुछ है जो अब सामने आने लगी है।

Related posts

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।