महिला T-20 इंटरनेशनल मैच: इंडिया बी और बांग्लादेश के बीच खेला जायेगा फ़ाइनल

Khelbihar.com

पटना : : स्थानीय उर्जा स्टेडियम में चल रहे वीमेन T-20 इंटरनेशनल मैच में 22 जनवरी को पहला मैच टुर्नामेंट में तीसरे और चौथे स्थान के लिए थाईलैंड और इंडिया ए के बीच खेला जायेगा, जबकि दुसरे मैच में इंडिया बी और बंगलादेश के बीच फ़ाइनल की भीरंत होगी.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

मंगलवार को सभी टीमो ने उर्जा स्टेडियम में जम कर प्रेक्टिस किया. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार ने बताया की फाइनल के सभी इंतजाम किये जा चुके है. सचिव ने बताया की फाइनल के लिए 3500 पास वितरित किये जा चुके है . शाश्त्री नगर थानाप्रभारी बिम्लेंदु कुमार ने बताया की अंतराष्ट्रीय टीमों के मैचों को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है, और फाइनल में इस व्यवस्था को और भी कड़ी की जाएगी.

फाइनल मैच में इंडिया बी के सलामी बल्लेबाज एस मेघना के ऊपर सबकी निगाहे रहेगी. 

Related posts

U-19 वीमेंस इंटर(NCA) क्रिकेट टूर्नामेंट में याशिता और वैदेही का चयन,याशिता बनी उप-कप्तान

कार्य पर रोक के बाद BCL के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम ने BCA के एथिक ऑफिसर को किया मेल,

बिहार क्रिकेट संघ में फैली भ्रष्टाचार का ख़ुलासा,पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी ने एक साथ लगाए आरोप