खेलो इंडिया गेम्स की लॉन बॉल इवेंट में बिहार की पदक विजेता ने की पदाधिकारियों से मुलाकात

Khelbihar.com

Patna:गुवाहाटी (असम) में संपन्न हुई तृतीय खेलो इंडिया यूथ गेम्स की लॉन बॉल इवेंट में बिहार की ओर से पदक जीतने वाले खिलाड़ियों ने गुरुवार को कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रधान
सचिव रवि परमार, छात्र कल्याण व युवा निदेशक डॉ संजय सिन्हा और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव आशीष सिन्हा से मुलाकात की।

इन सबों को पदाधिकारियों ने पदक जीतने के लिए बधाई दी और कहा कि इस खेल के प्रमोशन के लिए जो भी मदद की जरूरत होगी उसे सरकार की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा। मिलनेवालों में पदक विजेता खिलाड़ी खुशबू कुमारी, निखत खातून, सना खातून, जुबैरिया, तौसिफ अहमद, जमील अहमद, चितरंजन कुमार, हर्ष राज और मिंकु कुमार, पुरुष वर्ग कोच मुकेश कुमार, महिला वर्ग कोच ज्ञांति कुमारी, मैनेजर मो नासिर और बॉलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के कार्यकारी सचिव मो मुख्तार खान शामिल हैं।

बिहार लॉन बॉल टीम के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण सहित पांच पदक जीते थे। इन सभी पदक विजेताओं को बीपीए के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी,अंजली कुमारी और मीरा सिन्हा ने बधाई दी।

Related posts

दो दिवसीय स्व० रणधीर वर्मा अंतर जिला सुपर लीग में गोपालगंज लक्ष्य से 91 रन दूर

बिहार स्टेट जुनियर लगोरी चयन प्रतियोगिता संपन्न,

मसौढ़ी के गोविंदपुर अंजनी स्टेडियम में टर्फ का विधिवत पूजा करके किया गया उद्धघाटन