तीन साल के कड़ी मेहनत के बाद बासुकीनाथ को मिला रणजी टीम में जगह,जिले में खुशी

Khelbihar.com

Bhaglpur:पिछले तीन सालों से लगातार हेमन ट्राॅफी में भागलपुर क्रिकेट टीम से खेलते हुए शानदार आक्रमक बल्लेबाज करने वाले बासुकीनाथ का चयन काफी लंबे इंतज़ार के बाद बिहार के रणजी टीम किया गया है। पिछले दो सालों (2018 एवं 2019) से बासुकी भागलपुर क्रिकेट टीम के कप्तान हैं।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

अपनी कप्तानी में उन्होंने भागलपुर क्रिकेट टीम को हेमन ट्राॅफी 2018 में चैंपियन बना बिहार की नंबर वन टीम बनाया। 2019 के हेमन ट्राफी में भी उनकी कप्तानी में भागलपुर बिहार में सारे जिलों में टाॅप पर रही। बासुकीनाथ ने बचपन से ही भागलपुर क्रिकेट एकेडमी में वरीय क्रिकेट कोच सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू की देखरेख में क्रिकेट सीखा है। जब बिहार को क्रिकेट में मान्यता नहीं था, तब अपने क्रिकेट कोच सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू के कहने पर 2007 में बासुकी झारखंड चले गए और वहां कड़ी मेहनत और अपने बल्लेबाजी के दम पर 2008 और 2009 में झारखंड अंडर – 22 में जगह बनाई।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

2014-15 में झारखंड के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली। 2015-16 में झारखंड रणजी टीम का सदस्य रहे। बिहार को क्रिकेट में मान्यता मिलने के बाद उनके कोच सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू ने उन्हें झारखंड से बिहार खेलने के लिए बुला लिया। भागलपुर जिला क्रिकेट लीग में यूथ कार्नर से खलने वाले बासुकीनाथ इसके बाद लगातार हेमत ट्रॉफी में भागलपुर से खेलते हुए बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन किए जा रहे थे। उसी का नतीजा है कि लंबे इंतजार के बाद उनका चयन बिहार की रणजी टीम में किया गया है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

उनके चयन पर भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष नरेंद्र शंकर सहाय, सचिन डॉ. आनंद मिश्रा, संयुक्त सचिव सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू, कोषाध्यक्ष डॉ. जयशंकर ठाकुर, संयोजक मो. फारूक आजम, हसन खान, जगदीश शर्मा, बैद्यनाथ मिश्रा, गुड्डू पांडे, करूण सिंह एवं खिलाड़ी व खेल प्रेमियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी।

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।