सहरसा लीग:-रेसिडेंशियल पाटलिपुत्रा सेंट्रल स्कूल 9 विकेट विजयी।

Khelbihar.com

Saharsa:सहरसा जिला क्रिकेट संघ द्वारा पटेल मैदान में आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग के अंतर्गत आज U-14 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज का मैच रुणा मनोहर पब्लिक स्कूल,सौर बाजार एवं रेसिडेंशियल पाटलिपुत्रा पब्लिक स्कूल,सहरसा के बीच खेला गया।

मैच का शुभारंभ शहर के समाजसेवी सह व्यवसायी भोला गुप्ता द्वारा दोनों ही टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारम्भ हुआ।रुणा मनोहर पब्लिक स्कूल ने निर्धारित 35 ओवर के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुए 16.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर अंकुश के 20 रन(24 बॉल),संजीव के 13 रन(29 बॉल) एवं बीरबल के 8 रन(11 बॉल) की सहायता से 76 रन बनाया.

जिसके जवाब में रेसिडेंशियल पाटलिपुत्रा सेंट्रल स्कूल ने 16 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर मयंक के नाबाद 28 रन(39 बॉल),प्रिंस के 27 रन(50 बॉल) एवं संजीव के नाबाद 7 रन(6 बॉल) की सहायता से 77 रन बनाकर रुणा मनोहर पब्लिक स्कूल को 9 विकेट से पराजित किया।पहले गेंदवाजी करते हुए पाटलिपुत्रा सेंट्रल स्कूल के गेंदवाज संजीव ने 5 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट,शुभंकर ने 3 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट एवं प्रिंस ने 2.2 ओवर में 10 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया जबकि रुणा मनोहर पब्लिक स्कूल की ओर से संजीव ने 6 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया।आज के मैच के निर्णायक दीपक यादव एवं गौरव तत्स स्कोरर रोहित थे।


आज के इस मैच में सहरसा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ब्रहमदेव कामत,उपाध्यक्ष मसूद आलम,सचिव बादल कुमार, संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार,पंकज कुमार ठाकुर,निलेन्दु झा,बिश्वनाथ कुमार,असफहान खान,पीयूष कुमार सिंह, राजकिशोर चौधरी इत्यादि उपस्थित थे।
मैच के सफल संचालन में अंशु,सागर,केशव,प्रवेश,रितुराज, अभिनव,शारिक,विनीत,लव,राजहंस, न्यूटन, कुमोद, मनीष,विष्णु इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब