राष्ट्रीय सॉफ्बॉल क्रिकेट:-बिहार ने राजस्थान को 9विकेट से पराजित कर विजय अभियान शुरू किया।

Khelbihar.com

Patna: मऊ ( उत्तर प्रदेश ) में आज से प्रारंभ हुए 8 वीं जूनियर राष्ट्रीय सॉफ्बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप के बालिका वर्ग के उदघाटन मैच में बिहार ने राजस्थान को 9 विकेट से पराजित कर विजय अभियान की शुरुआत किया।

टॉस जीतकर बिहार की बालिकाओं ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट खोकर मात्र 46 रन हीं बना पायी। बिहार की ओर से गेंदबाजी करते सौम्या कुमारी ने 3 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किये।

जवाबी पारी खेलते हुए बिहार ने मात्र 4 ओवर में एक विकेट खोकर 47 रन बनाकर मैच जीत लिया। बिहार की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए मनीषा ने 22 रन एवं सौम्या ने 19 रन बनाए। इस मैच में बिहार की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाली सौम्या कुमारी को ” वीमेन ऑफ द मैच ” का पुरस्कार दिया गया। इस बात की जानकारी सॉफ्बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव ज्योति कुमार ने दी।

Related posts

बीसीए सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में सकीबूल गणि का शतक,पू. चम्पारण 6 रनों से जीता

1 मई को मेन नॉक आउट खो- खो लीग के लिए मुंगेर के खिलाड़ियों का सेलेक्शन ट्रायल।

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी बने रूपक कुमार।