बीसीए अध्यक्ष का कड़ा फैसला सचिव के सारे अधिकार छिने,फैसले खिलाफ जाने वाले भी नही बचेंगे।

Khelbihar.com

Patna: बिहार क्रिकेट एसोसियेसन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के निष्कासित सचिव संजय कुमार के द्वारा भेजे गए मेल के उपर अपनी टिप्पणी देते हुए दैनिक जागरण के संवाददाता को बताया है कि बिहार क्रिकेट संघ के 31 जनवरी के एजीएम बैठक मे संजय कुमार के उपर लगाए गए आरोप के निष्पक्ष जॉच के बाद बिहार क्रिकेट संघ उनके खिलाफ आगे की कारवाई को देखेगी ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जॉच चलने तक बिहार क्रिकेट संघ के सचिव के हैसियत से संजय कुमार के सारे काम काज को रोक दिया गया है, इस दरम्यान बिहार क्रिकेट संघ के सचिव के हैसियत से संजय कुमार किसी भी प्रकार के कार्य करते है तो वह गलत माना जाएगा तथा एजीएम के सदस्यो के द्वारा जो आदेश उनके खिलाफ लिया गया है उसका उलंघन माना जाएगा ।

दैनिक जागरण में छपी खबर से प्राप्त न्यूज़ खेलबिहार

सभी बिहार क्रिकेट टीम के चयन कर्ता, कोच जुनियर सिनीयर टीम को भी सुचित किया जा रहा है कि निष्कासित संजय कुमार के टीम मे दखल की जानकारी अविलम्ब बिहार क्रिकेट संघ के अधिकारियों को दे अन्यथा साबित होने पर वे भी दोषी माने जाएगें ।राकेश तिवारी अध्यक्ष बिहार क्रिकेट एसोसिएशन।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।