सुनील ज्वाला डिस्टिक क्रिकेट लीग का भव्य उद्घाटन डिस्टिक स्पोर्ट्स क्लब विजयी।

Khelbihar.com

Rohtash:7 फरवरी को सुनील ज्वाला एकेडमी बनाम डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स क्लब के बीच शुरू हुआ16वां सुनील ज्वाला डिस्टिक क्रिकेट लीग का भव्य उद्घाटन हमारे जिले के नन्हे बच्चों द्वारा स्वागत नित्य के साथ एवं माननीय एसडीओ राजकुमार गुप्ता जी एवं डीएसपी जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर के किया गया और संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर पासवान ने माननीय एसडीओ साहब को मेमंटो दे कर सम्मानित किया एवं संघ की सचिव पूर्ण ज्वाला ने माननीय डीएसपी साहब को मेमंटो दे कर सम्मानित किया .

फिर हमारे गेस्ट ऑफ ऑनर नारायण मेडिकल के एमडी त्रिविक्रम जी को संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर पासवान जी ने सम्मानित किया , पल्स डायग्नोसिस के डॉ़ अमित को संघ की सचिव पूर्णिमा ज्वाला जी ने सम्मानित किया जबकि सबडिवीनल पुलिस अधकारी ने डॉक्टर मुकेश को सम्मानित कियाऔर उसके बाद माननीय अथितियो द्वारा बैलून उड़ा के एवं माननीय एसडीओ साहब ने फीता काट के एवं टॉस का सिक्का उछाल के शुभारंभ किया ।

माननीय एसडीओ साहब एवं डीएसपी साहब एवं डॉ अमित एवं डॉ अलोक एवं नारायण मेडिकल के एमडी त्रिविक्रम नारायण जी ने सभी भूतपूर्व क्रिकेटरों एवं नन्हे स्वागत कार्यक्रम के बच्चों को मोमेंटो एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया।


टॉस जीत के सुनील ज्वाला ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 24.3ओवरों में118 रनों पर ऑल आउट हो गई सुनील ज्वाला एकेडमी के तरफ से अमरजीत ने 49 गेंदों पर 46 रन विशाल 7 गेंद 14 रन राकेश 8 मृत्युंजय 8 रन गेंदबाजी में मनोज 5 ओवर में 8 रन 3 विकेट और रोशन 4.3 ओवर मैं 20 रन देकर 2 विकेट और मैं अंकित 5 ओवर में 29 रन देकर दो विकेट विवेक 5 ओवर में 17 रन 2 विकेट .

119 रनों के जवाब में उतरी डिस्टिक स्पोर्ट्स क्लब ने मैच को4 विकेट से जीता डिस्टिक स्पोर्ट्स क्लब की ओर से राजीव रंजन ने सर्वाधिक 41 रन राजीव शर्माशर्मा 51 गेद16 रन मनोज यादव 10 बॉल 10 रन बिट्टू पांडे दो विकेट सौरभ कुमार 2 विकेट राकेश अमरजीत ने एक-एक विकेट प्राप्त किया .

संघ की सचिव पूर्णिमा ज्वाला ने बताया कि अगला मैच सुनील ज्वाला एकेडमी नाम बनाम रोहतास स्पोर्ट्स अकैडमी के बीच कल एसपी जैन कॉलेज में खेला जाएगा वहां मौजूद मान्य गण व्यक्ति मुकेश कुमार गुरुप्रसाद सतनारायण सिंह रवि पांडे संतोष ओझा नरेंद्र कुमार पिंकू कुमार ओम प्रकाश वार्ड पार्षद शैलेश कुमार मंटू कुमार कपिल कुमार उज्जवल कुमार डीडीएस डांस ग्रुप के विश्वजीत कुमार पप्पू पटेल विमल कुमार वैभव कुमार अनिमेष विभु रोशन कुमार राकेश कुमार आदि मौजूद थे

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब