एमडीसीए(रवि किरण गुट)का तत्काल चुनाव रोकने के लिए बीसीए अध्यक्ष को उत्पल रंजन ने भेजा मेल,देखे

Khelbihar.com

Muzaffarpur: जिला विवाद को लेकर त्रि सदस्य समिति का जो फैसला आया है उससे लोग आज भी खुश नही है और जिस गुट को जिला संघ चलना को कहा गया है उसके द्वारा चुनाव करबाया जा रहा है जिससे जिस गुट से जिला संघ संचाल की मान्यता छीनी गयी है उसके द्वारा अब बीसीए सचिव के मेल किया जा रहा है ऐसा ही मामला आया है मुज़फ़्फ़रपुर जिला से जिसमे उत्पल रंजन ने खेलबिहार न्यूज़ को बताया कि तत्काल चुनाव को रोकने के लिए बीसीए अध्यक्ष को मेल भेजा गया है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

मेल में उत्पल रंजन ने लिखा- महाशय निवेदन है कि मुजफ्फरपुर में रविकिरण गुट के द्वारा असंवैधानिक तरीके से जिला क्रिकेट संघ का चुनाव की घोषणा की गई है,जबकि ज्ञात हो कि मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ का मामला मुजफ्फरपुर के एक तीसरे गुट पंकज द्वारा बीसीए के लोकपाल के न्यायालय में चल रहा है अभी तक कोई निर्णय नही लिया गया है जिसके कारण मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ बिहार क्रिकेट संघ के 2019 के चुनाव में डिस्प्यूट के कारण तत्कालीन चुनाव अधिकारी श्री सिरोही जी ने अपने दूसरे वोटर लिस्ट में 2017 के आधार पर सिर्फ चुनाव के लिए तत्कालीन जिला के अध्यक्ष श्री रविकिरण जी को वोट का अधिकार दिया था


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

,जिसका हमलोंगो ने लिखित विरोध किया लेकिन बीसीए का चुनाव हो जाय इस कारण से हमलोंगो ने हाइकोर्ट में केस नही किया।जबकि हमलोगों ने जिला क्रिकेट संघ का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से 11/12/18 को सम्पन्न कराया तो कुछ दिनों बाद रविकिरण गुट ने जिला चुनाव के बारे में बीसीए के खिलाफ हाइकोर्ट में केस किया था जो बाद में खारिज हो गया। बीसीए के चुनाव के बाद बीसीए के अध्यक्ष के नेतृत्व में तीन सदस्यीय समिति बनी जिसने एकतरफा बयान देकर जज की तरह निर्णय भी दे दिया ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जबकि मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ का मामला लोकपाल न्यायालय में है और साथ साथ सिरोही जी ने भी रविकिरण गुट को सिर्फ चुनाव में वोट देने तक ही अधिकार दिया था।अब जब तीन सदस्यीय समिति के चेयरमैन और बीसीए के अध्यक्ष ने एकतरफा और न्यायालय के मामले को खुद जज बनकर रविकिरण गुट को असंवैधानिक तरीके से मान्यता दे दी तो रविकिरण गुट ने भी न्यायालय वाला मामला में असंवैधानिक तरीके से अपने गुट को जिला इकाई बताकर चुनाव की घोषण कर दी जो बिल्कुल गलत है,ये लोकतंत्र की हत्या है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

अतः सभी श्रीमान से आग्रह और निवेदन है कि इस चुनाव को तत्काल प्रभाव से रोका जाए और जिला में बेहतरीन खेल कराने के लिए उचित रास्ता निकाला जाए।मैंने तीन उचित रास्ता के बारे में बीसीए अध्यक्ष श्री राकेश तिवारी जी को व्हाट्सएप्प भी किया था लेकिन उन्होंने कोई जवाब नही दिया।उम्मीद है आपलोग उचित और न्यायपूर्ण कदम उठाकर जिला के खिलाड़ियों के साथ न्याय करेंगे।
आपका विश्वासी उत्पल रंजन अध्यक्ष
मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन