बिहार रणजी टीम में 4 परिवर्तन देखे किसे मिला मौका और कौन हुआ बाहर।

Khelbihar.com

पटना : सिक्किम के खिलाफ 12 फ़रवरी से कटक में होने वाले अंतिम रणजी मैच में चार खिलाडियों को मौका दिया गया है. इन चार खिलाडियों में दो ऐसे खिलाडी है , जिन्हें बीते दिनों आराम दिया गया था , तथा बिहार के लिए इस वर्ष मुस्ताक अली खेलने वाली टीम के एक सदस्य को भी टीम में स्थान दिया गया है,


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जबकि सुरक्षित खिलाडियों की सूची में से भी एक खिलाडी को टीम में मौका मिला है. चयन समिति के अनुसार जो भी खिलाडी इस वर्ष बिहार से सीनियर ग्रुप के लिए बीसीसीआई में निबंधित हुए है, उन सभी का रणजी मैच समाप्त होने के बाद तीन टीम बनाया जायेगा. इस सत्र में आगे होने वाली अंत:राज्यीय मैचों में इन्हीं टीम को बारी बारी से मौका दिया जायेगा.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

चयन समिति ने यह तय किया है की इस वर्ष हुए ट्रायल से प्रारंभ होकर मैच की समाप्ति तक की सभी शामिल खिलाडियों की विस्तृत रिपोर्ट आगे की योजना को दो सप्ताह के भीतर बीसीए को सौप दिया जायेगा: 1. आशुतोष अमन (कप्तान) 2. मो रहमतुल्लाह (उपकप्तान) 3. बाबुल कुमार 4. विकाश रंजन 5. शिवम् एस कुमार 6. मो सरफराज 7. यश्सश्वी रिषभ 8. अभिजीत साकेत 9. इन्द्रजीत कुमार 10. शशीम राठौड़ 11. रिषभ राज 12. मलय राज 13. आमोद यादव 14. कुमार रजनीश 15. हर्षविक्रम सिंह


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।