गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव 1मार्च को,जिला लीग4 मार्च से

Khelbihar.com

Gaya:गया जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष डॉ. रेनुका पालित ने वार्षिक आम सभा (AGM) की बैठक बुलाई थी आज 9 फरबरी 2020 को संध्या 5 बजे। जिसमे जिला के सचिव संजय कुमार सिंह, संयुक्त सचिव मुकेश प्रसाद सिन्हा तथा कोशाध्यक्ष संजीत कुमार शुमान नही उपस्थित हुए जबकि इन सभी को स्पीड पोस्ट, मेल , मोबाईल कॉल तथा सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना प्राप्त थी।


वहीं बैठक में डॉ. रेनुका पालित उपाध्यक्ष, खुशबु कुमारी – जिला कमिटि सदस्य, विकाश कुमार – जिला कमिटि सदश्य/ सह जिला कोर्डिनेटर। एवं सभी क्लब के सचिव एवं अध्यछ मौजूद थे।
बैठक में पहले से निर्धारित कई अहम मुद्दों पे चर्चा हुई।
साथ मे सभी गया के क्रिकेट क्लब के सचिव एवं अध्यक्ष को ये सूचित किया गया कि 04 मार्च 2020 से गया क्रिकेट A डिवीज़न लीग आरम्भ हो रहा है।


जिसमे खिलाड़ियों को अपना रजिस्ट्रेशन 28 फरबरी तक करवा लेना होगा गया डिस्ट्रिक्ट कार्यालय में आ कर ।
कमिटी ने प्लयेर रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी जिला कोर्डिनेटर विकास कुमार को दिया है। संपर्क सूत्र 9871469972 तो खिलाड़ी इनसे संपर्क कर लेंगे ।


साथ ही कमिटि ने ये आश्वस्थ किया है कि जो खिलाड़ी अच्छा खेल दिखाएंगे उनको आगे आने वाले डिस्ट्रिक्ट मैच में खेलने और आगे बढ़ने का मौका जरूर मिलेगा बिना किसी भेदभाव, बिना किसी परिवार वाद के, चाहे खिलाड़ी 16 /19 या हैमेन ट्रॉफी किसी भी ऐज ग्रुप का हो सभी खिलाड़ियों को बराबर मौका दिया जाएगा अपने प्रदर्शन के आधार पे।


साथ ही बैठक में उपस्थित एवं अनुपस्थित सभी गया क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य एवं क्लब सचिव / अध्यक्ष को सूचित किया जाता है कि अगली बैठक एवं अध्यक्ष का चुनाव 01 मार्च 2020 फरबरी को दोपहर 1 बजे गया डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट ऑफिस आननद भवन एफ्रो मिनरल वाटर में होगा, जिसमें सभी की उपस्थिति अनिवार्य होगी और जो सदस्य उपस्थित नही होंगे उनपे कमिटि कड़ा रुख अपना सकती है ।


नोट- अध्यक्ष पद के उमीदवार अपना पंजीकरण 20 फरबरी से 26 फरबरी के बीच में सुबह 10 से संध्या 4 बजे तक करवा सकते हैं। स्थान – गया क्रिकेट एसोसिएशन कार्यालय आनंद भवन, एफ्रो मिनरल वाटर।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब