सीनियर महिला ट्रायल में चयनकर्ताओं की मनमानी,खिलाड़ियों को ट्रायल देने से रोका

Khelbihar.com

Patna: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में कुछ ठीक नही है जी हां बिहार सीनियर महिला टीम का चयन ओपन ट्रायल आज मेनुअल हक़ स्टेडियम में शुरू हुई है जिसमे सेलेक्टर की मनमानी सामने आ रही है कुछ खिलाड़ियों को ट्रायल देने से रोका जा रहा है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

खेलबिहार को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के पिछले साल खेल चुकी महिला खिलाड़ियों को ट्रायल देने से रोका जा रहा है जबकि बीसीए द्वारा जारी नोटिफिकेशन में साफ लिखा है किसी भी उम्र की खिलाड़ी ट्रायल में शामिल हो सकती है। जबकि पिछले साल की 4 खिलाड़ियों को ही ट्रायल देने की अनुमति है ऐसा क्यों?


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

क्रिकेट जानकारों ने खेलबिहार को बताया कि यह तो साफ तानाशाही है जब बिहार के इस साल प्रतिनित्व कर चुकी ही खिलाड़ी को ट्रायल में शामिल होने दिया जा रहा है तो पिछले साल की जो महिला खिलाड़ी है उसका क्या होगा।जबकि ओपन ट्रायल है तो किसी भी जिला के खिलाड़ी को ट्रायल देने की अनुमति होनी चाहिए। जबकि पिछले साल की 4 अन्य खिलाड़ियों को ट्रायल में शामिल होने की अनुमति दी गयी है जैसा कि बीसीए के वेवसाइट के नोटिफिकेशन में जारी है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।