52पत्ती स्कूल क्रिकेट लीग का ट्रायल सम्पन,टीम लिस्ट जारी देखे नाम

Khelbihar.com

Patna: राजधानी में टर्निंग प्वाइंट के तत्वाववधान में अगले महीने आयोजित होने वाली 52पत्ती स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 में भाग लेने वाली तीन टीमों की घोषणा रविावर को ट्रायल के बाद कर दी गई है।

खिलाडिय़ों की योग्यता का पहला नि:शुल्क ट्रायल एसडीवी स्कूल कुरथौल के परिसर में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर सुबह आठ बजे से आयोजित किया गया। इस सेलेक्शन ट्रायल प्रक्रिया में 188 उदीयमान क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया।

इस सेलेक्शन ट्रायल का उद्घाटन स्कूल के निदेशक राजेश्वर कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर उप निदेशक बलवंत सिंह, स्कूल के प्राचार्य सुरेंद्र कुमार, जदयू नेता कृष्णा पटेल समेत गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

इस बारे में जानकारी देते हुए आयोजन चेयरमैन सह टर्निंग प्वाइंट के निदेशक विजय शर्मा ने बताया कि सेलेक्शन ट्रायल सुमित शर्मा की देखरेख में आयोजित किया गया।

टीमें इस प्रकार हैं-
आरआईटी चैंपियंस : विकास कृष्ण, हर्ष रंजन, शिवम राज, उज्ज्वल राज, रौनक कुमार, दीप प्रकाश (कप्तान), शानू साह (विकेटकीपर), मोहित कुमार, अयाशकांत स्वांग (तेज गेंदबाज), आदित्य कुमार, दीप कुमार, राजीव कुमार। सुरक्षित खिलाड़ी : आशीष राज, सूर्य प्रकाश।

तुलाज वारियर्स : गालिब सुल्तान, सुयश (कप्तान), सिद्धांत सिन्हा, निकेतन कुमार, आदित्य राज, अश्वनी राज, सत्यम देव (विकेटकीपर), रिषभ राज, आकाश कुमार, अर्णव झा, आयुष पटेल, रुद्राक्ष रजनीश। सुरक्षित : अमन कुमार, फैजल रहमान

जीएनआईओटी ब्लास्टर : जस्टिन करकेटा, रॉकी कुमार, धीरज कुमार, कुमार शॉन (कप्तान), गुड्डू कुमार, शैल आदित्य, हर्ष राज (विकेटकीपर), रिषभ कुमार, विशाल कुमार, हर्ष राज, मयंक आयुष। सुरक्षित : अजीत कुमार, आदित्य प्रकाश।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब